Posts

Showing posts from June, 2022

कल-आज- कल का इतिहास मे आज

Image
कल-आज-कल का इतिहास मे आज के दिन से पहले आज की तारीख मे कौन कौन सी घटनाएं घटित हुई थी :- 1* 1708 में एवा लोविया के सम्राट बनाए गए 2* 1745 में युद्ध पोर्ट एलिजाबेथ को प्रिंस चार्ली की क्रिकेट टोटल में शामिल किया जाएगा 3* 1820 में लियोन की मेल अखबार का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ 4* 1852 में इनमें गंगटोक नामक पहला डाक टिकट जारी किया गया 5* 1862 में कोलकाता उच्च न्यायालय में उद्घाटन हुआ 6* 1879 भारत में पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई 7* 1893 में अमेरिकी राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड गुप्त रूप से पर संचालित किया गया 8* 1951 में कनाडा और जर्मनी के बीच एक औपचारिक शांति समझौता हुआ 9* 1997 में देश की पहली साइंस सिटी कोलकाता में स्थापित की गई 10 * 2007 में इंग्लैंड में सार्वजनिक स्थलों पर स्मोकिंग पर प्रतिबंध प्रभावित करण 11* 2013 में नेपच्यून के चंद्रमा S204 एन की खोज की गई 12* क्रोएशिया यूरोपीय संघ के 28 सदस्य बना 13* 2014 में मोर टीम शुल्क यूरोपीय संसद के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए आज का अंक ज्योतिष *1* नौकरी व व्यवसाय में चीटियां मजबूत होंगी **2** घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी ***3*** कार

भा० ज्योतष से स्वा०उपचार मिशंन कल-आज-कल ०००

भारतीय ज्योतिष स्वास्थ्य-उपचार मिशन 2031 मे कल-आज-कल मे इतिहास मे घटित घटनाक्रमो मे प्रस्तुत है आज का आईना बतला रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन       30 जून कौ इतिहास मे  कौन कौन घटनाऐ घटित हुई उनका विवरण इस प्रकार से है :- 1* 1935 में फासीवाद के खिलाफ एंड वर्ग में 50000 लोगों ने प्रदर्शन किया 2* 1934 में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीएनआर राव का जन्म हुआ 3* 1938 में बच्चों का 25 मिला कार्टून सुपरमैन पहली बार क्रमिक में नजर आया 4* 1947 में भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई 5* 1960 में अमेरिका ने क्यों पाते चीनी का आयतन किया 6* 1962 में रवांडा और रंडी स्वतंत्र हुए 7* 1966 में अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टायसन का जन्म 8* हिंदी सॉन्ग हद तक में श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जन्म हुआ था 9* 1990 में पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का बिलय  हुआ है 10* 1997 में ब्रिटिश शासन खत्म हुआ 11* 2005 में स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी 12* 2006 में फुटबॉल विश्व कप में जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराया 13* 2012 में मोहम्मद भक्ति

आर्यवंश ही आज का सत्यवादी श्रीरामधुन के अपने विचार !

Image
आज का समय और देशकाल की परिस्थितियां बड़े ही नाटकीय मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है, नजरअंदाज नही किया जा सकता है । आप किसी भी घटित घटनक्रम से इसे जोड़कर देखेगे तो आपको समझ मे आ जाएगा समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी हो , समस्या आखिरकार है तो समस्या ही। हम जहांं जहां जाऐगें वह परछाई की तरह हमारे साथ ही रहेगी ।जब उसे हमारे साथ ही रहना है तो ऐसै मे हमे उसे नजरअंदाज करने मे ही हमारी भलाई है । समस्याग्रस्त  लोग  सब जानते है फिर भी इसका उपाय खोजते ही नही है । समस्याओं की लकीर हमने ही खीची है तो मिटाने का काम भी हमी को करना है । जीवन मे समस्याओं की लकीर जितनी छोटी होगी जीवन उतना ही सुखमय होगा । हर समस्याओं का निदान हे ऐसा हमारा धर्मशास्त्र कहता है । और यह धर्मशास्त्र से उत्पति होती है ज्योतिष शास्त्रपुराण से है जिसमे अनादि काल से स्वाश्थ्य से संबंधित बातो के अलावा अनेको अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगो के समस्याओं का निराकरण के बारे मे उल्लेखनीय है ।इस लेखनीय के माध्यम से ज्योतिष शास्त्र मे स्वास्थ्य के अलावा अन्य बहुत सी बातो से अवगत कराने की कोशिश कर रहा हूं पढ़ते रहे और अमल मे लाने की कोशिश करे । किसी एक भी व्य

"श्रीरामधुन "कल-आज-कल के इतिहास मे ....

Image
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा  विगत कई दिनो से अपने लेख मे  कल-आज-कल के इतिहास मे अनेकता मे एकता प्रदर्शित करने का प्रयास किया है जो लोगो को ठीक से समझ मे नही आ रहा है अथवा मेरी समझाने की दिशा ही सही नही है जो मुझे अपने लक्ष्य से  भटका रही है । शायद यही वजय है  कि मै लक्ष्य तक नही पहुंच पा रहा हूं ।लाइक और काँमेन्टस् के अभाव  मे जहां से चला था वही पर खड़ा हूं  इसकी भी ढेर सारी वजय है । पहली वजय यह है कि मेरे परिवार  वाले । दूसरी वजय है मेरा सत्यवादी होना । तीसरी वजय है  मेरे मिलने वाले-दोस्त यार । चौथी  वजय है मेरे साथ जुड़े फैस-बुक  इंस्टाग्राम,टयूडर,व्हाट्सएप मे जुड़े लोगो का सपोर्ट नही मिलना के साथ साथ यह भी हो सकता है कि इनके पास पढ़ने का समय ही ना हो अर्थात अच्छी बातो के लिऐ समय ना हो और बेकार की बातो से फुरसत नही मिल रही है ।      यहां पर मेरी कोई गलती नजर नही आ रही है अतः इसे मै चालू रख सकता हूं कभी तो नया जमाना  मेरे जैसा आएगा । भारत का संक्षिप्त      भारत का इतिहास कई हजार वर्ष पुराना माना जाता है 65000 साल पहले पहले आधुनिक मनुष्य ज्ञान होमो सेपियंस अफ्रीका से भारतीय उपमहाद्वीप

सफेदपोश की ताजपोशी की खुशीया या मातम !

आज का समय मे खुशी मनाए अथवा मातम मनाऐ कुछ समझ मे नही आ रहा है । आखो का पानी सूख गया है,मन मे अजीब अजीब बाते आ रही और जा रही है । जिधर देखो उधर सन्नाटा का पसरा है । बाजार सूने पड़े हुऐ है बस किराना की दूकानो मे थोड़ी बहुत भीड़ दिखाई देती है वह भी रोज कमाने-खाने वालो की कम भीड़ दिखाई दे रही है । बस सुनाई देता है तो चुनावी शोरगुल मे लाउडस्पीकर की आवाजो के साथ सफेदपोशो की भीड़ मे 4-5 लोगो का हुजूम जो घरोघर पहुंच कर अलख जगाने का कार्य कर रहे । चुनाव का समय आ रहा है वैसै वैसे पैसो की बरसात शुरू हो गई है किंतु इसी कारण सै आने वाला मानसून मे उमस की तपिस मे 2-4 दिनो की बढ़ोत्री होने की संभावना होती जा रही है । अब धीरे-धीरे यह सन्नाटा शोरगुल मे तबदील होता जा रहा हे जो सत्ता - परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है । काग्रेस कमलनाथ की रणनीति तारीफे काबिल है तो वही भाजपा मे गुटबाजी के दौर मे समीकरण बिगड़ते दिख रहे है । इनका रोडशो और जरूरत से ज्वादा शोरगुल और कार्यकरताओ की अक्कड़बाजी भी इनकी दुशमन बनती नजर आ रही है । पार्टी कोइ भी जीते आमजनो को कोई फर्क नही पड़ेगा वो तो पहले भी जी रही थी ,आज भी जी रही है और कल भी व

मै और मेरी फूलो की माला

मै और मेरी फूलो की माला कहानी वर्षो से चली आ रही है किंतु इस बात पर आज तक किसी ने भी कभी गौर नही किया होगा ? आज मै आपको इसका राज बतलाता हूं : 1* किसी के पास नही है कि वह दूसरो के स्वागत करने मे अपना समय और पैसा बरबाद करेगा । 2* जिस भी नेता को अपना स्वागत करवाना होता है वह अपने 8-10 चमच्चो के साथ जाता है और साथ मे फूलो की माला लेकर जाता है और अपने आदमीयो से वहांं के उपस्थित लोगों मे बटवा देता है ।वे सब लौग स्वागत् करते है और फोटोवीजन का हिस्सा बनते है । "तेरा,तुझको अर्पण"। यह एक परम्परा बन गई हैं जो स्वागत् करने का तरीका बन गया है । कुछ-कुछ जगह तो ऐसा ही होता है और कुछ जगह अनोखी परम्पराऐ भी प्रचलित होती है जिनको अभी बतलाने का कोई औचित्य नही है । 3* बड़े-बड़े नेता तो आजकल पैसा खर्च कर रोड-शो करते है ।इनके कार्यक्रम मे फूल-माला के स्थान पर फूल बरसाते है तथा प्रतिउत्तर मे नेता अपना हाथ हिलाते है और ना चाहते भी हंसने की कोशिश करते है । यह  रोड शो एक ही बार चलता है ।मूल तत्ववाला नेता तो आमजनता के बीच रहकर हरिजनों के घर खाना का ढ़ोग करते है । यह सब तो राजनीति मे चलते ही रहता है  4* चुन

भारतीय ज्योतिष-स्वास्थ्य मिशन 2031 कल-आज-कल का इतिहास..

Image
कल-आज-कल के इतिहास मे ज्योतिष और स्वास्य का बड़ा गहरा संबंध रहा है ।    आज आपको बतलाया जा रहा है कि- ज्योति का अर्थ होता है प्रकाश और ज्योतिष का अर्थ होता है ज्योति पिंडों का अध्ययन ज्योतिष शास्त्र का अर्थ प्रकाश वाले विंडो की गतिविधियों को बताने वाला शास्त्र वर्तमान में ज्योतिष विद्या विवादों के घेरे में है और इसका कारण ज्योति शास्त्री हैं जो लोगों को को मनगढ़ंत भविष्य बता रहे हैं या लोगों को ग्रह नक्षत्र से डरा रहे हैं डरपोक लोगों के बारे में क्या कह दे तो किसी भी चीजों से डर जाते हैं । ज्योतिष के श्री स्कंद है यानी इस के तीन प्रमुख स्तंभ है गणित संहिता और फलित कुछ लोग सिद्धांत संहिता और और बताते हैं एक जमाना था जब कि सरा रेखा गणित बीजगणित खगोल विज्ञान सब ज्योतिष की ही ताकत थी लेकिन अब यह विज्ञान पंडित जोशी ओं के कारण अज्ञान में बदल गया है    बहुत से लोगों के मन में आजकल ज्योतिष विद्या को लेकर संदेह और अविश्वास की भावना है जिसका कारण वर्तमान में प्रचलित ज्योतिष और इसको लेकर किया जा रहा व्यापार से हैं टीवी चैनलों में ज्योतिष शास्त्री ज्योतिष के संबंध में ना मालूम क्या-क्या बातें करके स

नेशनल ज्योतिष स्वास्थ उपचार 2031 का इतिहास कल-आज-कल

Image
अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिऐ निरोगी काया का होना जरूरी हे । निरोगी काया रखने के लिऐ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहते । जिसके लिए हमे नित्य व्यायाम, योगा और खान-पान पर विशेष ध्यान देना  पड़ता है । इसी के साथ-साथ स्वास्थ पर भी शुरु से ही जानकारी रखनी चाहिए और वह जानकारी हमे ज्योतिष ,हस्तरेखा,कुण्डली से मिलती मिलती है जिसका ज्ञान दे रहे है और बतला रहे है गुरुजीसत्यवादीश्रीरामधुन आज 27 जून को इतिहास मे 1* 1693 में लंदन में महिलाओं की पहली पत्नी का लेडीस मरकरी का प्रकाशन शुरू 2* 1838 में राष्ट्रीय गीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ था 3* अट्ठारह सौ सड़सठ में बैंक ऑफ कैलिफोर्निया का संचालन शुरू हुआ था 4* 1914 में अमेरिका ने की थी जो पिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किए 5* 1940 में सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया था 6* 1964 में तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया था 7* 1967 में लंदन के एंड फील्ड में विश्वविद्यालय का पहला एटीएम स्थापित किया गया और भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया 8* 1991 में यह छुपा लिया कि से

विपक्ष को समाप्त करना ही हमारा लक्ष्य ?

Image
विपक्ष को समाप्त को समाप्त करना  हिटलरशाही  का एक जीता जागता उदाहरण माना जा सकता हे । इसी वजय यह सवाल आमजनता के समक्ष रखने का साहस कर रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन और गहरी नींद मे सोने वाली आम जनता को जागृत करने का प्रयास कर रहे है ?        यह कहावत हे कि "जिस देश का विपक्ष जितना ज्वादा मजबूत होगा वहा उतनी ही तरक्की होगा '"। और जिस देश मे सरकार का विरोधी पक्ष नही के बराबर होगा वहं की सरकार अपने मन माने ढ़ग से एक तरफ कार्य वाही करेगी चूकि विरोध करने वाले लोग नही होगें । अतः ऐसी स्थिति मे सरकार मे विपक्ष का होना बक्षुत. ही ज्वादा जरुरी है ।    अब 21वी शदि मे ये बाते समाप्त होते जा रही है । हमारे भारत देश मे भी ऐसा हो रहा है । भारत की मोदी सरकार भी ऐसा ही कर रही है ।चूंकि भारत मे विपक्ष मे ढ़ेरो पार्टियां है जिन्है धीरे-धीरे समाप्त करने की कोशिस की जा रही है । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई भाजपा ने अकेले 300 से आंकड़ा पार किया और 303 सीटों पर जीत का परचम लहराने में सफल रही अन्य सहयोगी पार्टी के साथ इस जीत को और प्रचंड बना

आज की बात ,उम्मीदवारों के नाम ...

Image
आज की बात सुनिए गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन से  "आर्यवंश    "आज का  सत्यवादी " के द्वारा कल-आज-कल मे लेख है कि वर्तमान मे नगर निगम के चुनाव मे शोरगुल का बाजार गरमा रहा है । उम्मीदवारो का घरोघर जाकर पैर पखराई का कार्यक्रम शुरु हो चुका है ,मंदिरों मे पूजापाठ और चढ़ावा और पैसो की बरसात शुरुआत हो गई है । बेरोजगार और निठ्ठालो  को भी काम मिल गया है । सब लोग बड़ी मेहनत और लगन के अपनी अपनी जिम्मेदारीया निभा रहे है ।     इस बार के चुनाव मे सबसे ज्यादा कड़ी मेहनत और संघर्ष होगा वार्ड क्र० 4,13 ,22,31 ,40, 49,58,67 मे होगा । यहा पर अप्रत्याशित आश्चर्य जनक परिणाम दैखने को मिलेगे । यहा सब गांधीवादी की जीत होगी ।जो लोग पहले जीत चुके उन्है किसी के आशीर्वाद की जरुरत नही है । वे बार-बार क्यो लड़ना चाहते है यह भी एक प्रश्न है ?  ये लोग वार्ड का भला करेगे या नही करेगे किंतु यह तो तय है कि अपना भला जरुर करेगे । इस महगाई,बेरोजगारी के दौर पर चुनाव मे इतना खर्च करना व करवाना हर किसी की बात नही है । चुनाव लड़ने से  पहेली योजनाएं बन चुकी है कि उन्है क्या क्या करना है कैसे करना है कोन से कार

ज्योतिष मे स्वास्थ उपचार 2031-कल-आज-कल मे....

Image
ज्योतिष और स्वास्थ्य का संबंध आपके जीवन मे क्या और कितना महत्व रखता है बतला रहे है - गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन । इसी के साथ साथ और भी बातो को जो इंसानियत से संबाधित हे उनका अनु- सरण और सत्य की राह पर चलने का मार्ग प्रशस्त करने की सलाह दे रहे है-      आज मै आपको बतला रहू  हूं कि स्वास्थ्य का संबंध ज्योतिष सै कैसे-कैसे हो सकता ,क्यो,कब और कहा-कहा  होता है :- जीवन एक यात्रा है जिसमें हमें अच्छे बुरे सभी पढ़ाओ से गुजरना पड़ता है जरूरी नहीं है कि जो खुशहाल जनती हम भी जी रहे हैं वह चालू साथ ऐसे ही चलते रहेंगे अनदेखी वाहन चाहिए पटना हमारे जीवन के सुख को निकाल देती है ऐसे ही एक अनचाही स्थिति है बीमार की स्थिति यह ना केवल हमारे अपनों को दुख पहुंचाती है बल्कि हमारी परसों की इकट्ठी की हुई मेहनत की कमाई को भी निकल जाती है कई लोग हैं ऐसे हैं जो बीमारी में बहुत सारे अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद और खूब सारा पैसा खर्च करते के बाद ठीक नहीं होता आजकल के डॉक्टर बाद ज्यादातर अपने धंधे की आड़ में लोगों से पैसे लूटने से भी नहीं चूकते हैं तो ऐसे में बेचारे खोले वाले लोग क्या करें इस मजबूरी की स्थिति में व

"समय कम है ,इंतजार मत करो,जो करना है अभी कर लो '

Image
किसी ने कहा है अथवा नही कहां है किंतु गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का कहना है कि उनके पास समय रेत की तरह हाथ से फिसलता जा रहा है जो कुछ भी करना है वो अभी कर लो । कही ऐसा ना हो कि समय हाथ से निकल जाये और हम अफसोस करते रह जाये । जो कुछ भी अभी कर लो बाद का कोई भरोसा नही है ।     जो जन्म लेता है तो साथ ही अपनी मृत्यु का समय भी निश्चित करके आता है  जिसका पता किसी को भी नही  होता है । जीवन और मृत्यु के बीच यदि कोई खड़ा है तो वह है समय ।ऐसे समय मे वर्तमान ही हमारे पास है जो यह बतलाता है और एहसास दिलाता हे कि 'जो कुछ भी करना है वह अभी ही कर लो " । इंसान जीवन भर इधर-उधर बेकार के कार्यो मे व्यतीत कर लेता है और मृत्यु के समय सब कुछ यही छोड़कर ,अधूरी ईच्छाओं के साथ दुनिया छोड़कर चला जाता है ।अतः ऐसे समय मे सत्संग करो ,दुनिया की सुदंरता के बारे मे सोचो जो ईश्वर ने बनाई है उसके बारे मे सोचो बाकी सब मिथ्या है ।मृत्यु से पहले वे सभी काम कर डालो जिसकी परिकल्पनाऐ आपने की रखा है ।कल का काम आज ,आज का काम अभी से शुरु कर दो ।     यदि सभी लोग इस नियम का पालन करना शुरु कर दे तो उनके जीवन मे कभी परेशानीयां

भारतीय ज्योतिष,स्वास्थ्य उपचार मिशन 2031-कल-आज-कल इति०मे

Image
भारत मे जन्मा ज्योतिष का इतिहास मे आज स्वास्थ का महत्वपूर्ण स्थान हैं आज आपको गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा " भारतीय ज्योतिष का महत्व भारतीय ज्योतिष का प्राचीनतम इतिहास बहुत पुराने समय से चला आ रहा है हम यह भी कह सकते हैं की J7 रेट हाथी प्राचीन ग्रंथों में से एक है जो समय ज्योतिष का ज्ञान बतलाता है     जोधपुर के ज्ञान की आवश्यकता है किसानों को ही नहीं पुजारियों को भी बढ़ती है सभी को समय समय पर ऐसी बातें जानने की आवश्यकता पड़ जाती है जिसे ज्योतिष ही बता सकता है ।      ज्योतिष की शुरुआत प्राचीन भारत में ज्योतिष कार गहों और नक्षत्रों की चाल का अध्ययन करने के लिए था जाने ब्रह्मांड के बारे में अध्ययन काला पुत्तर कालांतर में फलित ज्योतिष के समावेश के चलते ज्योतिष शब्द के मायने बदल गए और आप इसे लोगों का भाग देखने वाली विद्या समझा जाता है। आर्यभट्ट प्रथम आर्यभट्ट की ऐसे प्रथम प्रथम गणितज्ञ ज्योतिर्विद्या जिनका ग्रंथ एवं विवरण प्राप्त होता है बस वास्तु का ज्योतिष का क्रमबद्ध इतिहास इन के समय से ही निकला है इनका गणित ज्योतिष से संबंध आर्यभट्ट तंत्र प्राप्त है यह उपलब्ध ज्योतिष ग्रंथों मे

राजनीति एक चोर सिपाही का खेल ?

Image
राजनीति मे चोर सिपाही का खैल चल रहा है , जो किसी शतरंज मे बिछी विसात के जैसे है । खेल तो रही है दो पार्टा और आमजनता मूक दर्शक बनी उनकी चालो को देख रही है , समझ रही है और अपने आप पर रोष व्यक्त कर मातम् मना रही है ।      भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की मार झेलती आमजनता किसी लाईलाज बिमारियों से तंगी की हालत  की मार झेलते हुऐ ना जी पा रही है और ना ही ठीक से मर भी नही पा रही है । ऐसी हालत मे अनेको लोग स्वम् तो आत्महत्या कर रहे है साथ ही क ई लोग अपने परिवार वालो के साथ सामूहिक आत्महत्या कर रहै । ऐसे प्रकरणों मे जबावदारी किस थोपी जाये । यह सरकार की जिम्मेदारी है, ईसपर सरकार को ,नही  मान० न्यायालय को आगे आकर सरकार से जबाव तलब करना चाहिए । सरकार के पास पहले से इसका एक नही अनेको उत्तर उनके घहेते अफसरो ने तैय्यार कर रखे है, वे दे देगें और बच जाऐगें । ये तो गरीबो की बातै हुई या यू भी कहा जा सकता है कि यै तो मीडियम लोगो की स्थिति है । गरीब और अमीरो लोगो की तो कहानी ही अलग है । गरीब तो हर हाल मे खुश है । सरकार उन्हे हर की सुविधाएं दे रही है और साथ मे खाने को भी दे रही है । अब हम अमीरो की बात करते है तो उ

"नेशनल भारतीय ज्योतिष और स्वास्थ्य 2031"मे कल-आज-कल***

Image
भारतीय ज्योतिष की परम्परा हमारे हिन्दुस्तान मे वर्षो पहले से या यूं भी कहा जा सकता है कि जब इस श्रृष्टि का निर्माण हुआ है , तभी से प्रचलित हुई है । जब भी इंसान लेता है वह हिन्दु ही होता है । बाद मे उसके धर्म, संस्कार के अनुसार आगे बढ़ता हुआ इंसानियत की शिक्षा लेता है । हर कार्यो को समयानुसार पूरा करना उसका उध्देश्य होता है । उद्देश्यो मे किसी प्रकार का विघ्न ना आऐ तो वह ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है ।इंसान के भाग्य मे जो भी होता है वह होता ही है किंतु हम अपने कर्मो से उसे टालने की कोशिश कर सकते है । कर्म मन से वचन से तथा सत्य के साथ हो तो बहुत शुभफलकारी होता है । जो होना है वह तो होगा ही किंतु इन सब के पहले हमे अपने स्वास्थ षर ध्यान देना चाहिऐ और वह आज  से शुरु कर रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन । इसको शुरु करने मे ,निर्णय लेने मे लगभग  8 माह लग गए तथा 250 प्रकार के लेख लिखकर प्रकाशित करने के बाद इस निर्णय को चयनित किया गया है । भारतीय-ज्योतिष और स्वास्थ्य                मिशन 2031     भारतीय ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का मनुष्य के शरीर और स्वास्थ से गहरा संबंध होता है ज्योतिष शास्त्र