Posts

Showing posts from August, 2022

श्रध्दालुओं की कमी नही हैं ?

Image
     भारत में तिरंगा की लहर देश विदेशों में सो मच कृष्ण जन्माष्टमी के गणेश जी की धूमधाम से पूरा हिंदुस्तान हिंदू में किधर से गूंज उठा इन सभी त्योहारों में किसी भी प्रकार का वेतन नहीं हुआ बल्कि नेताओं ने बड़े-बड़े नेताओं ने जोरदार तकिया और करोड़ों रुपए खर्च किए करो रुपए कहां से आए क्या इनका हिसाब पूछने की हिम्मत है किसी में नहीं ना भारतीय संविधान में इस प्रकार की गतिविधियां करने की अनुमति सभी धर्म वालो को क्यों नहीं है उस पर सभी धर्म को ऊंची नीची जाना चाहिए आज पूरे भारत में संघ परिवार से संबंधित पार्षद विधायक सांसद मंत्री धार कार्यों में  बड़ी रुचि दिखा रहे हैं जो हिंदू राष्ट्र घोषित करने में सहायक बनने वा बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसका समर्थन अन्य धर्म के लोग भी किसी ना किसी रूप से सहयोग दे रहे हैं  ईसाई समाज की नौरोजी प्रार्थना मंगलवार से शुरू हो गई है इस दौरान शहर के कैथोलिक गिरजाघर में अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य की देवी मां वेलांगनी की विशेष प्रार्थना की जा रही है इस दौरान गिरजाघर में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर समाज के श्रद्धालुओं में आराधना प्रार्थना की कई श्रद्धालु

ज्यूडीशियल स्तम्भ ?

Image
माननीय न्यायालय के  पारित आदेश के तहत पेश है कुछ तथ्य :- 1*      "9 साल बाद मिला न्याय " निचली अदालत ने ही सुनाई सजा- 9 साल की बच्ची से बलात्कार व हत्या के आरोपी को मृत्यु दंड की सजा बरकरार।      प्रस्तुत मामला 6 गांव माखन थाना अंतर्गत गांव का है आरोपी अनोखी लाल पिता सीताराम ने बालिका का अपहरण कर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी 2 फरवरी को बालिका का शव एक खेत में मिला था दिए में जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था मामला कोर्ट सुनवाई में पहुंचा जहां से शीर्ष अदालत ने पुनः मामले की सुनवाई को आप तो विशेष अदालत ने भेजा था इन धाराओं में सजा धारा 302 में मृत्युदंड और धारा 363 366 377 में 77 वर्ष का कारावास व ₹2000 का अर्थ जान दिया गया था ।      कोर्ट ने की अपनी टिप्पणी दी न्यायालय में ने कहा घटना के समय आरोपी 21 वर्ष का युवक था अब उसकी आयु 31 वर्ष है आरोपी के प्रति दया पूर्वक विचार किया जाना उचित नहीं होगा कोर्ट में मामले को निरंतर श्रेणी का मानकर आरिफ आरोपी को पूर्ण दो स्थिति को देखते हुए आजीवन कारावास का दंड दिया जाना पर्याप्त नहीं माना और मृत्युदंड दिया जाना आवश्यक मा

नियम और नियमावलि की बाते !

Image
नियम और नियमविरुद्ध कार्य मे उतना ही अंतर पाया जाता है जितना जमीन और आसमान मे  पाया जाता है । नियम स्वतः भगवान होते है तो नियमविरुद्ध उसके विरुध्द कार्य करने वाले होते  है । नियम की परिभाषा:- कोई भी ऐसा  कार्य जो विधी सम्मत है उसे ही नियम क्हते है । "योग के संदर्भ में स्वस्थ जीवन आध्यात्मिक ज्ञान तथा मोक्ष की प्राप्ति के लिए आवश्यक आदतों एवं क्रियाकलाप को नियम कहते हैं"      नियम के माध्यम से शरीर और मन को सेहतमंद बनाए जा सकता है अष्टांग योग के दूसरे अंग नियम भी पांच प्रकार के होते हैं सोच, संतोष, तप, स्वाध्याय ,ईश्वर प्राणी- धान ।  नियमों के अभ्यास से हमें एक सकारात्मक पर दबाव बनाए रखने में मदद मिलती है जिसमें हम हल्के घूमते हैं और हमें योग के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक आत्मानंद आत्म अनुशासन विनम्रता और आंतरिक शक्ति प्रदान करते हैं :- सरकार हमेशा अच्छै नियम बना तो लेती है और बाते का प्रभाव भी डालती है किन्तु क्रियान्वयन करने मे सदैव असफल रही है :-       सरकार मे अच्छै लोग भी है किंतु  उनकी संख्या कम होने के कारण  वे कुछ नही कर पाते है :- सरकारी अफसर का कथन :-          

आज के इतिहास मे कल का भविष्य "गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस"

Image
आज का इतिहास मे जानने के लिऐ यह भी जरूरी है आने वाला कल का भविष्य फल का जानना भी जरूरी होता है चूंकि वह भी इतिहास बनने की कतार मे है । इसी के साथ साथ खास क्या है बतला रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन  01 नवबंर की घटित महत्वपूर्ण देश विदेश की - 1* 1765 में ब्रिटेन के उपनिवेश ओं में स्टांप एक्ट लागू किया गया था 2* 1922 में एकदम में प्रसाद प्रसाद लाइसेंस शुल्क लगाया गया था 3* 18 सो 81 में कोलकाता में ग्राम सेवा चलाएं दादा आर्मेनिया कार्ड के बीच में शुरू हुई थी 4* 1923 में पहले वाहक यार वायु सेवा एयरोवे में शुरू हुआ 5* 1944 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की सेना लेदर लैंड की बाल चरण पहुंची थी 6* 1946 में पश्चिम जर्मनी के राज्य निदर्शन का गठन किया गया 7* भारत में पहला भाग इंजन चितरंजन रेलवे कारखाना में आज ही के दिन बनाया गया था 8* 1952 में जयनारायण ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया था 9* 1958 में परमाणु परीक्षण में किया गया 10* 1984 में भारत की सरकार प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में सिख विरोधी दंगे भड़के थे 11* चौहान ऐडम्स अट्ठारह सौ में व्हाइट हाउस में

आज-इतिहास मे कल का भविष्यफल

Image
आज का इतिहास जानने के लिए  यह आवश्यक है कि आज के दिन विश्व मे कौन कौन सी घटनाऐ घटी थी । उसे हम क्या शिक्षा लेते हैं जो  हमारे भविष्य को कैसे सुरक्षित रखते है। आज का दिन खास क्यो है? कल की भविष्यफल कैसा होगा  आदि आदि बातो के बारे मे बतला रहे है  गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन 31 अगस्त की घटित महत्वपूर्ण  तथा ऐतिहासिक घटनाऐ इस प्रकार से है :- 1* 1813 प्राय युद्ध युद्ध के अंतिम चरण में ब्रिटिश कालीन सैनिकों ने दोनों दिया शहर पर कब्ज कर लिया था 2* 1800 थॉमस एडिसन ने पहला दिन प्रोजेक्टर काइनेटोस्कोप पेटेंट किया था 3* 1919 अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था 4* 1941 द्वितीय विश्व युद्ध मैं जर्मन की हार हुई थी 5* 1947 हंगरी में सत्ता कम्युनिस्टों के हाथ में आई थी 2010 में भारतीय संसद ने परमाणु संयंत्र मैं किसी दुर्घटना की स्थिति में शीघ्र मुआवजा निश्चित करने वाला परमाणु दायित्व विधेयक को पारित किया था 6* 2010 में भारत सरकार ने पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹5000000 की सहायता राशि को बढ़ाकर $100000000 कर दी थी 7* 1999 मास्को में बम विस्फोट की श्रंखला में एक व्यक्ति मारा गया और 40 अन्य घायल हु

भरोसा दिलाने की ठोस पहल करना .!

Image
" हजार योध्दाओं पर विजय पाना आसान है, लेकिन जो अपने उपर विजय पाता है,वही सच्चा विजयी है ।"  भगवान गौतम बुध्द !    आज दुनिया के बाजार मे भरोसे का बाजार का भाव दिनोदिन गिरते  ही जा रहा है। बाजारों  मे सभी चीजो पर टेक्स लग रहा है।  आज भरोसा शब्द का अर्थ का अनार्थ होता जा रहा है और मकड़जाल की तरह ,कुकुरमुत्ते की तरह ऊगते हुऐ पूरे विश्व को निगलते जा रहा हो। लोगो को भरोसा ही नही हो रहा है कि भगवान ने उनके साथ क्या किया?      जिसके कारण वह इतना दुख उठा रहा है? यहां पर भगवान पर से उठता भरोसा को आप क्या कहेगें? इसका क्या मतलब है ?      ठीक इसी प्रकार से यह "भरोसा" अपना वर्चस्व स्थापित करता हुआ  घरोघर मे पैर पसारता हुआ अपनी जड़े मजबूत करते जा रहा है । हर रिस्तो पर से "भरोसा" धीरे धीरे समापन की ओर बढ़ते जा रहा है ।      आज भरोसे को कायम करने के लिए सभी नागरिको से अनुरोध है कि वे अपने भरोसे को कायम रखने  के लिऐ  पहल करे और लोगो पर बार बार  भरोसा करे, ऐसा  करने एक ना एक दिन भरोसा का अस्तित्व दिखाई देने लगेगा। अब आपको भरोसा करना ,भरोसे मे रखना दोनो ही मे माहरध हासिल होना च

आज इतिहास का कल भविष्य का..!"हरतालिका तीज खास पर्व "

Image
कल-आज-कल का इतिहास मे देश-विदेशो मे आज के दिन कौन कौन घटनाऐ घटित हुई है तथा आज के ही दिन खास क्या है और आज का भविष्यफल व भविष्यवाणी बतला रहे है  गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन 30 अगस्त का महत्व क्यो है :- 1* 1459 दारा शिकोह को औरंगजेब द्वारा फांसी दी गई 2* 1682 को विलियम पेन इंग्लैंड से रवाना हुए और बाद में उन्होंने अमेरिका में पेनसिल्वेनिया कॉलोनी की स्थापना की 3* 1836 में मेलबर्न शहर की स्थापना हुई 4* 1842 एंग्लो चीन युद्ध समाप्त हुआ 5* 1923 में उत्तरी पूर्वी तर्क और के को के उष्णकटिबंधीय आंधी के साथ तूफान का मौसम शुरू हुआ था 6* 1928 इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया लीग की भारत में स्थापना हुई 7* 1945 जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों के सैन्य नियंत्रण बाली नियंत्रण परिषद की स्थापना हुई 8* 1984 अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने पहली उड़ान भरी 9* 1991 अजरबैजान ने सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की 10* 1999 पूर्वी तिमोर की जनता के लिए जनमत संग्रह 1999 में संपन्न हुआ 11* 2002 में ताइवान मैं भूकंप के झटके महसूस किए गए 12* 2009 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन मैं चंद्रयान प्रथम औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया 13* 201

ट्विन टाँवर से जुड़ी बड़ी बातें ?

Image
एक इमारत की लंबाई 103 मीटर दूसरी इमारत की लंबाई 907 मीटर कंपनी ने 3 बीएचके अपार्टमेंट बनाएं एक अपार्टमेंट की लागत 1. 13 करोड रुपये । दोनों इमारतों में करीब 915 फ्लैट कंपनी को 12:00 सौ करोड़ रुपए की कमाई होती । कुल 915 सीटों में से लगभग 633 बुक हुए  । होमबायर्स से लगभग 180 करोड रुपए मिले कंपनी को लौटाने होंगे । पैसे कंपनी को देना होगा 12 फ़ीसदी दिया ।       ट्विन टावर ब्लास्ट रहा सफल बस 28s विलेज की बाउंड्री वॉल ट्विन टावर को ध्वस्त करने के दौरान उसकी सोसायटी सुपरटे क एमेरल्ड कोर्ट में धूल पूरी तरह से सोसाइटी में फैल गई। क्लब हाउस के पास प्रदूषण से बचने के लिए लगाई गई काली पन्नी धूल की वजह से सफेद हो गई। और पेड़ पौधों पर भी भारी धूल दिखाई दिखाई दी। ट्विन टावर विस्फोट से भ्रष्टाचारी लेंगे सीख।  तीन मंजिल तक मलबे के पहाड़ में तब्दील हुआ नोएडा का ट्विन टावर। तीन मंजिल तक मलबे के पहाड़ में तब्दील हुआ नोएडा का टीवन् टावर । नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर का है जाने को लेकर उद्योग जगत ने भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उनका कहना है कि किसी से भी यदि स्टेट उद्योग के सभी पक्षकारों को यह सबक

गोदाम,गोडाउन का खेल-तमाशा..?

Image
गोदाम अथवा गोडाउन की कहानी  व इसका महत्व ,परिभाषा और इसकी उपयोगिता के बारे मे लिखने  का कोई विशेष कारण और रहस्य के तत्थो पर लोगो को समझाना बहुत जरुरी है। गोदाम की परिभाषा :- गोदाम उसे कहते है "जहां पर अतिरिक्त सामान रखा जाता है।"  गोदाम मे माल रखा जाता है । कुछ  लोगो ने इस गोदाम को कोल्ड स्टोर  बनाकर व्यवसाय कर रहे है।  गाड़ीयो को रखने के लिऐ गैरेज बना रखा है । कुछ लोग इन गैरोजो  को दूकानो मे तबदील कर दूकान चला रहे है तो क ई लोगो ने अपना  मकानो को दूकानो मे तबदील कर और भारत सरकार के बने कानून का मजाक उड़ा रहे है । जबकि होना चाहिए कि सरकार इसकी शुरू से ही रोक लगाना चाहिए। ऐसे बहुत सी बाते है सरकारी अफसर जानबूझकर इन पर कार्य-वाही करते ही नही है और कोर्ट के आदेशों का इंतजार करते है। भारत  मे निर्मिति गोडाउन पर ध्यान नही देते है । इन गोडाउन मे सब प्रकार के अनैतिक कार्य होते है जो दिन दहाड़े चलते है ।अनेको गोडाउन सेठो और व्यवसायी के ऐशोगाह का भी अडडा् बने हुए है । इस लेख लिखने का प्रमुख कारण भी ताकि सरकार इस तरफ भी ध्यान दे और इसको कानून के दायरे मे लाऐ । इन गोडाउन मे अनेको प्रकार के

सावधान ! आज का सत्यवादी श्रीरामधुन ।

Image
आज का सत्यवादी श्रीरामधुन का कथन है कि वर्तमान समय देश धीरे धीरे विनाश की ओर बढ़ रहा है।  बढ़ती आबादी, बढ़ती मंहगाई और बढ़ती बैरोजगारी इसका सबसे बड़ा  कारण कहना अनुचित नही होगा। क्या सरकार इस पर कुछ विचार कर रही है कि हम किस ओर जा रहे ? हमारा पतन हो रहा है अथवा प्रोग्रेस हो रही है ?      आज से 15-20 पहले के इतिहास पर नजर डालते है तो आज की वर्तमान मे आबादी,बेरोजगारी, महंगाई बढ़ी है। कोनाकाल मे लाँक डाउन की समयावधि मे लोगो  की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। गरीबी बढ़ी है। किंतु सरकार की माली स्थिति जरुरत से ज्यादा बढ़ गई है । योजनाओं पर योजनाओं के माध्यम ,करो पर कर आम जनता से वसूल किया जा रहा है और जनता लुट रही है और लूटने वाली है सरकार और उसके नुमाइदें  सरकार, अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ा रही है जबकि कम करना चाहिए ऐसा नही हो रहा है । मजदूरो को मजदूरी नही मिल रही  किन्तु सरकार उस पर राजनीति कर खिलवाड़ कर रही है । अमीरो  को दोस्त बनाकर उन्है अनेको लाभ दे रही है और कह रही हे "हमने गरीबो को जितना लूट सकते है लूट  चुके है अब तुम्हारे हवाले कर रहे है"। आज गरीबी-बेरोजगारी की राजनीति और वोटिंग के खैल मे

हाँ, मैने अपना काम ईमानदारी से किया है ?

Image
आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैने अपना काम ईमानदारो के  साथ किया है ?  क्या आपने किया है ?  क्या आपने अपनी जिम्मेदारीयो को  पूर्ण रूप से निभाया है? मैने  माँ-बाप,भाई-बहनो,और बच्चो की जिम्मैदारी सही रुप से निभाया है इतिहास इसका गवाह है । मैने अपने जीवनकाल मे गुरु होने का फर्ज बखूबी निभाया है  लोगो को जनहित मे अनेको निशुल्क सेवाऐ प्रदान की है । क्या आपने ऐसा किया है तो बतलाऐ ? यह सवाल उन नेताओं और सरकारी अफसरो से है जो भ्रष्ठाचार मे लिप्त है ?  मुझसे इस विषय मे शाश्त्रार्थ कर पूंछ सकते है। उनको मेरा निमत्रण है। कोई भी व्यक्ति मुझसे कोई अधिकारी, नेता शास्त्रार्थ कर सकता है,मेरी गलती निकालकर हरा सकता है । यह खुला आँफर है नही तो आप आपनी गलती मान लीजिये मै माफ  कर दूंगा । मैने किसी के साथ आज तक कोई भेदभाव नही किया है ।  क्या आपने किया है ? ऐसे लोग तो मिल जाएंगे  किन्तु वे है कहां ?  क्या आपने भ्रष्टाचारो को  रोकने के लिऐ  कुछ कार्य  कार्य किया है ? किन्तु मैने 20 वर्षो से यही काम किया है । जिलाध्यक्ष भोपाल नगर निगम आयुक्त, बीडीए जैसे भ्रष्टाचारो के कार्यलयों मे भ्रष्टाचारो के खिलाफ अनेको आव

आज का इतिहास-कल -भविष्यफल

Image
आज का इतिहास मे आज के दिन  दुनिया जहांँ मे घटित घटनाओं के विवरण के साथ-साथ आज खास  क्या है तथा कल का  विश्वव्यापी  भविष्यवाणी ,भविष्यफल कुछ इस   प्रकार  की है  :- 1* 1612 में सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने पुरुष गाड़यों को हराया 2* 1825 में पुर्तगाल ने ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी 3* 1842 ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने नान किंग की संधि पर हस्ताक्षर किए 4* 1842 अफीम युद्ध समाप्त 5* 18 सो 98 गुड ईयर टायर कंपनी की स्थापना 6* 1941 में जर्मन तक आज तक कमांडो ने की बच्चे की हत्या की जिनकी संख्या 1469 थी 7* 1945 में ब्रिटिश ने हांगकांग को जापान से मुक्त कराया 8* 1947 भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार किया गया 9* 1953 रूस ने पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया 10* 1974 चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में लोक दल पार्टी की स्थापना हुई 11* 2008 झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया 12* मिस्र की सेना द्वारा 2012 में चलाए गए एकल अभियान के अंतर्गत 11 संदिग्ध आतंकवादी आतंकवादी मारे गए 13* 2012 में चीन में शिवाय सिचुआन प्

माननीय न्यायालय के पारित आदेश

Image
सभी देशो की न्याय पालिकाओं मे सबसे अच्छी न्याय पालिका हमारे देश की है । इस न्याय पालिका मे भी जो थोड़ी-बहुत जो कमीयां है उनमे संशोधन की प्रक्रिया  होती जा रही इसी वजय से  बहुत  सोच-विचार कर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने अपने लेखो के माध्मम से "ज्यूडीशियल स्तम्भ" शुरू किया है :- प्रकरण क्रमांक 1 भोपाल एसडीएम सुनवाई के दौरान अपना एक अहम फैसला सुनाया - फैसले के तथ्य कुछ इस प्रकार से हैं पति की मौत के पहले जेठ के लड़के मदद की जिसको देखते हुए उसे परिवार सहित  फ्लैट  में रहने की जगह दी लेकिन उसकी पत्नी ने फ्लैट पर कब्जा कर लिया बुजुर्ग महिला की शिकायत के बाद एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय ने मुंह बोले बेटे को 15 दिन में  फ्लैट  खाली करने का आदेश दिया है त्रिभुवन पारोली सलैया निवासी शोभा आचार्य उम्र 60 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका आरिफ अपार्टमेंट नीलकंड कॉलोनी ईदगाह हिल्स भोपाल पर  फ्लैट  है 5 साल पहले उनके पति की मौत हो चुकी थी इसके बाद से जेट का का बेटा कुलदीप आचार्य और उसकी पत्नी चेतना  फ्लैट  में साथ रहने लगे घर पर आकार देखा की कोई संतान नहीं है कुलदीप में लटकी रहती भी ले

आज का इति० कल का भविष्यफल !

Image
आज का इतिहास,कल का भविष्य  के लेख के द्वारा देश-विदेशो मे आज के दिन क्या क्या हुआ था तथा कल का भविष्यफल के साथ  साथ खास क्या है जानने के लिऐ चर्चा करते है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन, टीलेश्वरधाम भोपाल से- 28 अगस्त का ऐतिहासिक घटनाऐ 1* 1600 अहमदनगर पर कब्जा किया मुगलों ने 2* 18 सो 58 उंगलियों के निशान को पहचानने बनाने वाले ब्रिटेन के वीडियो गेम हर खेल का जन्म हुआ 3* उन्नीस सौ चार कोलकाता से बैरकपुर प्रथम कार रैली का आयोजन 4* 1914 पहला विश्व युद्ध शुरू हुआ 5* 1916 प्रथम विश्व युद्ध में इटली ने जर्मनी के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की 6* जॉर्जिया में सोवियत संघ के खिलाफ असफल विद्रोह में हजारों लोगों की मौत 7* 1956 इंग्लैंड में क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर एशेज श्रंखला पर कब्जा जमाय 8* 1984 सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया 9* 1990 इराक में कुवैत को अपना 19वां प्रांत घोषित किया 10* 1999 मेजर समीर पोसवाल असम में उग्रवादियों के एक गुट के साथ मुठभेड़ में शहीद 11* 2008 अंतरराष्ट्रीय पत्रिका कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को दुनिया की जो भी शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया 12*