Posts

Showing posts from June, 2024

"माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल"

Image
आज दिन अंक 1 जुलाई 2024 से "मां आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ ट्रस्ट " टीलाजमालपुरा भोपाल की समस्त गतिविधियां फिर से शुरू की जा रही है । टूस्ट की शुरुआत में श्रद्धांजलि मेरे पुत्र स्वर्गीय अर्पित कुमार जो ट्रस्ट के टूस्टी एवं संचालक है उनकी मृत्यु के पश्चात सभी प्रकार की पूजा पाठ करने के बाद आज दिनांक 01 जुलाई 2024 से शुरुआत की गई है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन संस्थापक-संपादक-अध्यक्ष

देश मे जाति,धर्म परिवर्तन पर एक रिपोर्ट एवं सलाह - "श्रीरामधुन"

Image
आखिरकार देश-विदेशों मे जाति धर्म परिवर्तन क्यो हो रहा है ? इस पर सरकार के उठाऐ गये कदम पर कार्यवाही क्यो नही हो रही है इस पर आमजनता के सुझाव की अति- आवश्यक है ?  कृपया इसे गंभीरता से और बेखौफ होकर अपना काँमेन्टस  ,लाइक कर सरकार को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करे । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन लेखक-आलोचक-काउंसलर

01 जुलाई का इतिहास !

Image
****01 जुलाई का इतिहास**** **कल-आज-कल- का इतिहास**         आज का इतिहास                  आज का सत्यवादी "श्रीरामधुन"                 मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl. MPHIN/2012/49082        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 1 जुलाई 2017 भारत में अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लागू की आ गया था 2* 1 जुलाई 2008 राजापट्टी के फिलिस्तीनियों विद्रोहियों ने दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट ढाका था 3* 2007  दलाई लामा के मुद्दे पर चीन के अधिकारियों के साथ तिब्बत के जूते की वार्ता प्रारंभ हुई थी 4* 1 जुलाई को 2006 1 जुलाई को परिमार्जन आज तक के सबसे कम उम्र के दूसरे ग्रैंडमास्टर बने 5* 2006 अमेरिकी संसद की समितियां ने भारत अमेरिकी परमाणु समझौते को मंत्री प्रदान की 6* 1 जुलाई 2006 एशियाई युवा शतरंज चैंपियन में भारत ने 8 स्वर्ण पद

मूक प्राणी,जानवर,पशु-पक्षीऔर इंसान

Image
मूक प्राणी पशु-पक्षी और इंसान !      मूक प्राणी जिसमे पशु-पक्षी और अन्य जीव- जन्तु  की अधार शिला , जीवन दिन-चर्या प्रकृति और मनुष्य पर होती है अतः कुछ कटु सत्य है जिसे समझना बहुत जरूरी है बतला रहे है श्रीरामधुन-          संसार भर के जितने भी जीव जन्तु होते है वे सब के सब प्रकृति पर निर्भर रहते हुऐ अपना जीवन- यापन करते हुऐ शदियो से जीते आ रहे है । मनुष्य और  पशु-पक्षी - मनुष्य कुछ चीजों के बारे में सोच सकते हैं और अपनी सहज प्रवृत्ति बुद्धि और तर्क से प्रेरित होते हैं पशु कर करने में असमर्थ होते हैं और केवल अपनी सहज प्रवृत्ति से प्रभावित प्रेरित होते हैं मनुष्य दो बात है अर्थात व दो पैरों पर चढ़ता है जानवर जो पाया है यह चार पैरों से चलता है । जानवर और मानव जानवर इंसानों से इस महीने में भिन्न है कि वह या तो अपनी मर्जी का वातावरण के अनुकूल ढाल जाते हैं या मर जाते हैं इसके अलावा वे केवल अपने अस्तित्व के लिए ही उपभोग करते हैं मनुष्य में विज्ञान का अवस्था आविष्कार किया है और कई तरीके बनाए हैं कि ताकि वे बरसों तक ग्रह पर जीवित रह सके पक्षियों का महत्व हमें भोजन औषधि उर्वरक और मजबूत गीत प्रदान

क्या आपको मोबाइल रखने का चलाने का अधिकार है ?

Image
               आज इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता मे मोबाइल फोन की उपयोगिता कुछ ज्यादा ही हो ग ई है । अनेको लाभ -हानि और मान- सिक टेंशन देता हुआ मोबाइल के बारे मे  आप लोगो से एक ही नही अनेको सवाल है  । * क्या आप मोबाइल का सही इस्तेमाल कर रहे है ?  * क्या आप मोबाइल आने के बाद उठाते है अथवा जबाव नही देते है ? ऐसा क्यू करते है ? यही दशा आपके साथ होती है तो आप विचलित हो जाते है ? मोबाइल आने के थोड़ी देर बाद मोबाइल लगा लेना चाहिए अन्यथा सामने वाले को जो परेशानी होती है उसकी जिम्मेदारी आप होना चाहिए । प्राय: यह देखा गया है कि मरने से पूर्व किसी को बार बार फोन करता है !फोन ना उठाने  के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे मे जिम्मेदारी का नियम होना अतिआवश्यक है और यह काम सरकार को करना चाहिए । *मोबाइल जो रखता है उसके भी नियम होते है । नियमो के अंतर्गत  मोबाइल की घण्टी बजते ही मोबाइल उठाने की कोशिश करे अन्यथा आपकी श्रेणी का स्तर क्या है सामने वाले को पता चल जाता है  ।  *मोबाईल पर चिटिंग करके अनेको प्रकार से परेशान किया जाता है या फ्राड किया जाता है ? उसका भी निर्धारण किया जाना चाहिए ? *अश्ल

30 जून का इतिहास

Image
  **** 30 जून का इतिहास **** कल-आज-कल का इतिहास मे ****आज का काला इतिहास****           आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl MPHIN/2012/490        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 30 जून 2008 रविकांत उमाशंकर चौधरी वह विमल चंद्र पांडे को संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया था 2* इस जून 2008 भारतीय पत्र का अनुचित अजीज को इंटरनेशनल एसोसिएशन का बुक कॉम कीपर के न्यू बिजनेस में ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था 3* 30 जून 2008 पाकिस्तान सरकार ने कब आएगी खबर दर्रा क्षेत्र में दहशत फैला रहे तीन आतंकी वोटो पर प्रतिबंध लगाया था 4* 30 जून 2008 रॉबर्ट मुगाबे में जिंबॉब्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ आज ही के दिन ली थी 5* 30 जून 2007 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के ब

जिंदगी और मौत के बीच का एहसास!

Image
जिंदगी और मौत के बीच का एहसास'↑ आज तक कोई समक्ष नही पाया  है ,जो समझ गया तो वो कुछ नही कर पाया ना ही लोगो को समझा पाया । "श्रीरामधुन "       इस परिवर्तन युग ऐसा ही देखने को मिल रहा है कि अच्छी बाते,सच्च बाते लोगो को कड़ुवी लगती है और वह जल्द ही रिस्ता तोड़कर हमसे दूर हो जाता है । इस रिस्ते को क्या नाम देगे ?  कल तक जो पैर पड़ता था आज वही पैर पड़वा रहा है । यह तो उन लोगो की बाते है जो दुनिया छोड़कर चले गये है । जो साथ मे है वे भी सबक नही लै रहे वही बाते दोहरा रहे है , बुरा मान रहे है, गुस्सा बतला रहे है जबकि यहां पर जो भी समझाइश दी जा रही है उसमे उनकी ही भलाई छुपी हुई है । ऐसे लोगो के बारे मे आप अपनी राय से  जरुर जरुर अवगत कराऐ । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन     लेखक-आलोचक-काउंसलर मेरी अपनी राय मे - मेरे ही लोग शामिल है उन्ही लोगो के बारे मे लिखा गया है । सब अपनी अपनी समझ का फेर है । कभीकभी ऐसा लगता है कि कोई हमे इगनोर कर रहा है किन्तु ऐसा नही होता है । कुछ लोग ऐसे होते है जिससे बात करने मे व्हाट्सएप् पर बात करने पर दिल को बड़ा अच्छा लगता है । भले ही हम उससे कितने ही दू

आखिरकार 13वाँ दिन आ ही गया !

Image
आखिरकार आज 13 वाँ दिन 28 जून 2024 आ ही गया । बाकी 12 दिन यादो मे रोते-गाते कट ही गया। अपना दर्द किसी को नही बता पाया और अर्पित चला गया । साथ ही साथ घर परिवार  वालो  को  रोते-विलखते छोड़  । आज मै सब कुछ लिखना भूल गया  हूँ एक सपना सा लगता है । ईश्वर से प्रार्थना है अर्पित की आत्मा को शांति प्रदान करे ऐसी ही अपेक्षा आप लोगो से है ।  आप लोग भी इस तेरवी के आयोजन मे पधारे जो 28जून 2024 को है । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन लेखक-आलोचक-काउंसलर- सलाहकार 

दुनिया की भीड़ मे एक मुसाफिर ..!

Image
 दुनिया की भीड़ मे एक मुसाफिर !    सुख चैन छीनने वाला कहां  है ।। सारे जहाँ मे सब है सिर्फ वही नही।   जाना नही था फिर भी चला गया। गुस्सा तो हर बार आता था किन्तु इस बार जरूरत से ज्यादा आ गया मौत हर बार की तरह इस बार आई  तो समझे मजाक,हकीकत बन ग ई  विश्वास नही होता किंतु सही बात है समय और समझ भी धोखा दे गये क्या  होना था क्या हो गया शायद तकदीर ने,प्रकृति को मात दे दी थी सब कुछ बदला बदला लगने लगा   क्या करे परिवर्तन युग चल रहा है ।जाने वाला चला गया लौटकर नही आऐगा । धीरे धीरे यादो से भी ओझल हो जाऐगा । दुनिया चलते रहगी मुसाफिर आते- जाते रहेगे । सभी मुसाफिर है मै भी एक मुसाफिर हूं । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन दार्शनिक लेखक-आलोचक

आज तक काला इतिहास-जून2024!

Image
आज तक का काला इतिहास मे  जून का विशेष तथा अमरवाणी का महत्व बतला रहे है साथ ही कुछ प्रकरणो पर प्रकाश डाल रहे है - गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन         आज का काला इतिहास हमेशा याद रहेगा । मै ब्लाँगपोस्ट फैसबुक  पर वर्षो से इतिहास के बारे मे लिखकर पोस्ट कर रहा हूं किन्तु कुछ दिनो से नही लिख पा रहा हूं चूंकि मेरे पुत्र अर्पित कुवंर का देहांत 16-06-2024 को हो गया है जिसकी तेरहवी 26-06- 2024 को होना तय हुआ है । उसके बाद दरबार भी लगेगा और यथावत सभी कार्य फिर से चालू होगा। फैसबुक मे पोस्ट भी नियमित रुप से शुरु होगा । कुछ भूली बिसरी बाते  जो इतिहास बन गई - * 10 जून 1982 को अर्पित कुंवर का जन्म बिल्हा बिलासपुर (छ०ग०) मे हुआ और पूरी शिक्षा भोपाल मे हुई।  * अपनी मनपसंद से शादी की जो उसे रास नही आई । विछोह की स्थिति मे घर का रहा ना घाट का । * दो बच्चीयां है जिनको आश्रय की आवश्यकता है । दादा-दादी तो तैय्यार है ? किन्तु जातिगत समस्या के चलते थोड़ी दिक्कत आ सकती है उनकी तरफ से । * दादा-दादी ने जब उनके माँ-बाप को पढ़ाया है तो दोनो बच्चीयो को भी पढ़ा सकते है । * लव मैरिज तो कर ली लेकिन उसका अंजाम के बारे कुछ

झूठ की पोटली मे बंद मौत का पैगाम !

Image
झूठ की पोटली मे बंद मौत का पैगाम !       इस दुनिया में झूठ बोलने वालो की कमी नही है । जिसके कारण आज वे परेशान है,और जीवन भर परेशानीयां उठा रहे है ।                 झूठ की बुनियाद  पर बनी ग्रहस्थी कभी नही टिकती । ऐसे प्रकरणों की खबरे हमेशा मिलते रहती है । मै दूसरो के उदाहरण नही दूंगा । मै अपने पुत्रो का ही उदाहरण दूंगा । झूठ बोल बोलकर गुमराह करते रहे । ये झूठ भी ऐसा बोलते थे कि झूठ की कोई गुंजाइश ही नही रहती थी । और उनसे  झूठ बुलवाया जाता था उनकी पत्नियों के द्वारा ।       बच्चे माँ-बाप से झूठ बोलते है लेकिन उसकी एक सीमा होती है । और यह सीमा पार करवाती है उनकी बीबीयां तथा झूठ पर झूठ बुलवाती है । जब यही झूठ अत्यधिक  हो जाता है तो उस इंसान को अपनी की ग ई गलतीयो का , बोले गये झूठ  का अहसास होता है लेकिन जब तक बहुत देरी हो चुकी होती है । ऐसे मे उनके पास एक ही रास्ता रहता है या तो वे पश्चाताप करे या अपना जीवन समाप्त कर ले । मेरे प्रकरण मे भी कुछ ऐसा हुआ है । पत्नियों की बेवफाई, रुसवाई के कारण दोनो ने शायद ऐसा कदम उठाया होगा । झूठ  की पोटली मे बंद कर उसका बोझ उठाते रहे कि कभी तो अ

28 जून का इतिहास !

Image
****ँ आज का इतिहास**** **** 28 जून का ईतिहास**** कल-आज- कल का इतिहास            आज का इतिहास                                   मे।                                       "आज का सत्यवादी" समाचार    R,Nl. MPHIN/2012/49082           28 जून की ऐतिहासिक घटनाऐ :-                       1*माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट*भोपाल श्रृन्दाजलि अर्पित दिवस मनाया जाऐगा । 2* गठबंधन की सेवा में इराक की अंतिम सरकार को संप्रभुता सोपी थी 3* इसराइल फिलीपींस परसेंट एशिया में खून बराबर रोकने के लिए कदम उठाने पर सहमत 4* वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर 5* रोमानिया ने अपनी वायु सेवा में रूसी विमान की कुरान पर रोक लगाई थी । "आज का सत्जवादी" - 28 जून को  जन्मे लोग - 1* 10 जून 1982 को अर्पित का जन्म हर साल मनाया जाता था किन्तु इस बार ऐसा नही हुआ और इतिहास बन गया । 2* 16 जून और 28 जून एक यादगार दिवस । 4*28 जून 2006 को आव्या कुंवर पुत्री स्व० अर्पित कुंवर का जन्म दिवस है । "आज का सत्यवादी" मे 28 जून को निधनं होने वालो की  पुण्यतिथि - 1*16 जून 2024 कौ स्व० अर्पित कुंवर क

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

Image
28 जून 2024- श्रृध्दाजली दिवस      बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पुत्र अर्पित कुंवर का स्वर्गवास दिनांक16-06-2024 को हो गया है । दि० 28 जून 2024 को तेरहवीं आयोजन सम्पन्न होगा । पता:- श्रीरामधुन / श्रीमती मयूरी कुंवर   म०न० एफ 2 कृष्णा अपार्टमेंट टीलाजमालपुरा भोपाल 

आज सभी हदे पार कर दी !

Image
   आज सभी हदे पार कर दी ! आज सभी बंधनो से मुक्त हो गया और सभी हदे पार कर इस जहां के उस व्यक्ति ने जो 100 लोगो पर राज्य किया करता था । अपने आपको शंहनशाह समझने की भूल करने वाले ने अपना नसीब की लम्बी लकीर को मिटाकर छोटी कर दी । मुक्कादर के बादशाह ने जब आँख खोलकर देखा तो अंतिम बार देखा । उस समय उसे एक स्थिरता दिखाई दी,वह समझ गया कि अब अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर होते जा रहा है । जिस पर चलने से कितने लोगो का जीवन जुड़ा है वह समझ पाने मे असमर्थ था । सब कुछ ठीक चल रहा था । फिर ऐसी कौनसी समस्या थी जो लगातार परेशान कर रही थी । विछोह की स्थिति बहुत ही खतरनाक होती है मौत उसी छलावा मे से एक है । जब किसी इंसान की मृत्यु का समय नजदीक आता है तो वह धीरे-धीरे अपने अच्छे कार्यो को भूल जाता है और बुरे कर्मो की ओर आकर्षित होते जाता है । यहां पर  भी ऐसा ही हुआ है । जहां से चला था वही वापिस आ जाता है । वैसे भी प्रकृति का नियम भी है । ऐसे समय मे सभी हदे पार कर जाता है और धीरे से चुपके से बिना बताए निकल जाता है और आजाद हो जाता है किंतु जीते जी सबको परेशानी मे डाल जाता है ।एक की आजादी और अनेको की बरबादी, यादो मे छो

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !

Image
आज के काला इतिहास मे 16-06- 2024 का विशेष महत्व  यह है कि आज ही दिन यानिकि आज के दिन 16  जून 2024 को गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन के पुत्र  अर्पित कुंवर  ने आत्महत्या नही की थी। बल्कि उसकी अकास्मिक  मृत्यु हुई । मेरै  द्वारा  रोजाना आज का इतिहास मे "कल-आज-कल का इतिहास "ब्लाँगरपोस्ट लिख कर , फैस बुक मे पोस्ट की जा रही है। किंतु पुत्र अर्पित की मौत के बाद से"आज का काला इतिहास" से सम्बोधन  करने का विचार  शुरु करने वाला हू कृपया  उसे जरुर पढ़े और मेरी गलतियों के लिऐ मुझे  माफ करे । 16 जून की विशेषता  * हाजी यात्रा के दौरान 98 भारतीयों की हुई मौत इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा तो पहुंचे थे मक्का अरब में पब्लिश हुई एक रिसर्च पेपर के अनुसार हज यात्रा करने वाले इलाके का तापमान हर दर्शक 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ रहा है। * आज 16 जून को बना धन लक्ष्मी योग का शुभ संयोग में राशि सेम टी पांच राशियों के सम्मान और लाभ में होगी भर्ती ऐसा जो दिशा जाने में अपनी भविष्यवाणी की है जो आज दिनांक 16 जून को न्यू सफल हुई आज का दिन मेष राशि वाले के लिए ठीक है तो अर्पित वर्क की मृत्यु कैसे हुई यह एक रचनात

आज का काला इतिहास !

Image
आज का काला इतिहास -       आज का काला इतिहास कभी ना समाप्त होने वाली एक ऐसी गाथा है जो लोगो की भावनाओ और उनके द्वारा कृत्यो पर आधा- रित होती है । काला इतिहास के दो पात्र है जिन्हौने "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" भोपाल म०प्र० का  गठन करने मे तथा उसके संचालन  करने पर अपना जीवन समाप्त कर दिया । फिर भी केन्द्रीय सरकार व म०प्र० सरकार के साथ-साथ आमजनता ने कोई सहयोग नही दिया । टूस्ट गांधी-मोदी विचारक है । फिर भी परेशान किया गया गाधी-विचारको द्वारा परेशान किया गया? यह बात आज तक नही बतलाया गया ओ लापरवाही सरकार की लापरवाही को बंया करती है । टूस्ट द्वारा निशुल्क सेवा के अंतर्गत कार्य किऐ  है,और अभी चल रहे है ।  जिसकी जांच हेतु मान० राष्ट्रपति व मान० राज्यपाल,प्रधानमंत्री ,मुख्य- मंत्री,संबंधित विभागों के सचिव से अपीलीय आवेदन पत्रो के माध्यम से निवेदन किया गया ।      आज इन 2-3 वर्षो मे (वर्ष2019 से वर्तमान तक) किसी भी  प्रकार कार्यवाही से अवगत नही कराया गया जिस वजय से टूस्ट के टूस्टी अमित एवं अर्पित ने अपनी जान दे दी  ।  इतिहास का अंतिम चरण 08 जून से

सब कुछ समाप्त हो गया ..... !

Image
 "सब  कुछ समाप्त  हो  गया है "      आज ऐसा समय चल रहा जैसे कोई चीज मुझसे छूटती जा रही है । खाली स्थान भरने मे थोड़ा समय जरुर लगेगा लेकिन भरेगा जरुर यह प्रकृति का नियम है । इतिहास अपने आप को हमेशा दोहराता है । ऐसी घटना वर्ष 2010 मे घट चुकी है ।  उस समय  भी.परेशानी सरकार  की लापरवाही की वजय से ऐसा हुआ था और  आज भी वैसी ही घटना घटित हुई है । उस समय भी जो ऐसा ही स्पेस खाली हुआ था तो ढेरो दरवाजे खुले थे ।        वर्तमान समय मे ऐसी ऐसी घटनाऐ घट रही है जो बिलकुल भी भिन्न है । युवावर्ग को हीटस्- अटेक के दौरे पड़ रहे है और अपनी जाने गंवा रहे है । छोटे-छोटे बच्चों को अजीबोगरीब बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है । युवां वर्ग कुछकुछ नही करना चाह रहा है बस मोबाइल चलाने के अलावा  नही करना चाहता है ? इस बात पर सरकार को कोई स्टेप उठाना चाहिए यही समय की मांग है ।चूंकि लोग डिप्रैशन मे जाकर आत्महत्या कर रहे है और इससे बचने के लिऐ बुरे शोक पाल रहे है ,नशा कर रहे है । और नशा भी इतना कर रहे है जिसकी कोई सीमा नही है ।      जिस भी चीज की कोई सीमा नही होती है तो वह मौत का कारण बन जाती है । यही कारण है क

दुखी मन काहे को रोऐ रे .....!श्रीराम..

Image
दुखी मन काहे को रोऐ रे ......!     व्यथित मन मे सब कुछ होते हुऐ भी आँसूओ का बरसना , अपने आप झलकना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है । इनको रोकना बहुत ही मुश्किल है । इस व्यथा का स्वाद हर इंसान को चखना ही पड़ता है । कोई पहले फल तो कोई बाद मे फल चखता है यह प्रकृति का नियम है । आज मेरा भी मन व्यथित है समझ मे नही आ रहा है कि समय अथवा प्रकृति को क्या मंजूर है । एक तरफ कुंआ तो दूसरी तरफ खाई है इसका मतलब तो यह है कि मै अभी तक एक भ्रम मे जी रहा था अब उस पर से धीरे-धीरे फर्दा  हटते जा रहा है और स्थितियां स्पष्ट होते जा रही है । सब कुछ गवां कर होश मे आया तो क्या किया ! समय निकल चुका अब तो कुछ नही किया जा सकता है । जो भी चल रहा है ठीक ही है इस तस्सल्ली के लिऐ अच्छा है । सबको परख लिया,आँखो का पर्दा तो हटा । यह सब समय का खेला है जिसे कोई भी नही बदल सकता तो मेरी क्या बिसात है ।      आज का दिन 16 जून 2024 का दिन एक यादगार दिवस के रुप मे इतिहास मे याद रहेगा मुझे । आज मै अपने आपको कभी भी माफ नही कर सकता । भगवान और प्रकृति पर से विश्वास उठने वाला यह दिन मुझे याद रहेगा । आज मेरी सबसे प्यारी चीज मुझसे बिछुड़ ग ई है

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

Image
दिलिप बिल्डकाँन लिमि०भोपाल के कर्मचारी  अर्पित कुंवर  आत्मज गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का देहांत  आज दिनांक  16-06-2024 को हो गया है । शव यात्रा टीलाजमालपुरा से छोला विश्राम घाट पर दि० 17-06- 2024 को होगा । अर्पित कुंवर विगत क ई वर्षो से  उक्त कम्पनी मे  कार्यरत थे । कोरोनाकाल के बाद से बार बार स्थानांतरित होते रहे फिर  ज्योईन ही नही किया ।  टूस्ट  "माँ आदिशक्ति  दर० धार्मिक एवं परमार्थ  टूस्ट "के टूस्टी व संचालक थे । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन लेखक-आलोचक-काचंसलर

16 जून कल-आज-कल का इतिहास !

Image
**** 16 जून का इतिहास **** **कल-आज-कल का इतिहास ** ******* श्रीरामधुन ********       आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl. MPHIN/2012/4905        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       "आज का सत्यवादी" 16 जून की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 16 जून 2008 उत्तर प्रदेश राज्य वित्त मंत्रालय योगी एक बैठक बैनर पेट्रोलियम इंधनों पर बिक्री करने कटौती पर सहमत हुआ 2* 2008 मशहूर शायर वसीम बरेली की को प्रथम फिराक गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया था 3* 2008 विश्व में इस्पात बनाने की सबसे बड़ी कंपनी बाहर से घर मित्तल ने अमेरिकी कंपनी बाबू स्टोर का अधिकरण किया था 4* 2008 प्रमुख मारवाड़ी नेता पुष्प कमल पल पूर्व प्रचंड को नेपाल में शांति के क्षेत्र में दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान डॉक्टर दिलीप रमन प्रिंसी राष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था 5* 2007 सुनीता विलियम्स अ

मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न से गुजरता इंसान ? " श्रीरामधुन "

Image
"मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न से गुजरता हुआ इंसान एक प्रकार से मरा हुआ जिंदा लाश की तरह होता है" श्रीरामधुन !          मानसिक प्रत्याड़नाओ का नियम हर जीव जन्तु मे पाया जाता है जिसे महसूस किया जाता है ।इसे देखा भी गया है व पाया भी गया है और सर्वे रिपोर्ट  भी बतलाती है । मैने अपने अज्ञातवास मे पाया है कि मानसिक प्रत्याड़ना वर्तमान समय मे अनेको प्रकार से दी जा सकती है और देने वाले लोग एक सरकारी मानसिक प्रत्याड़ना और दूसरा गैरसरकारी मानसिक प्रत्या- ड़ना होती है जो व्यक्तिगत अथवा व्यक्तिगत समूह को दी जाती है और गुमराह कर समय व्यतीत करना होता है । इस संबंध मे हलाकि कानून बनाऐ गये है जो कि मात्र दिखावे से कम नही है । मैने सरकार के विरुद्ध एक अभियान छेड़ा था और उसके ही अंतर्गत यह निर्णय लिया और अज्ञातवास पर चला गया था । मुझे तो कोई लाभ नही मिला लेकिन चक्रव्यूह की रचना मे छेद करने मे तो सफल हुआ ।     हम बात कर रहे है मनोवैज्ञानिक  उत्पीड़न की -" भावनात्मक शोषण के कुछ पहलू जैसे कि लगातार गाली देना चिल्लाना आलोचना करना या बच्चे का अपमान करना आसानी से ध्यान दें जैसे बच्चे से वास्तविक

15 जून का इतिहास

Image
****15 जून का इतिहास***  ** **कल-आज-कल-का इतिहास  ** *********श्रीरामधुन ********           आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,NlI N,O. MPHIN/2012/4905        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 15 जून 2008 हॉटस्पॉट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार अल्ट्रावायलेट प्रकाश का विस्फोट का बड़े सितारो हो के अंतिम स्थिति देखी 2* 2006 भारत और चीन ने पुराना सिर्फ रोड खोलने का निर्णय लिया था 3* 2005 जमैका के आसपास पागल का एड्रेस में 8.77 सेकंड का समय लेकर 100 मी की दौड़ में नया रिकॉर्ड स्थापित किया था 4* 2004 ब्रिटेन के साथ परमाणु सहयोग को राष्ट्रपति पुरुष की स्वीकृति मिली थी 5* 2004 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की आत्मकथा माय लाइफ बेस्ट सेलर बनी 6* 2002 कनाडा के एलीफेंट नोवा स्कॉर्पियो में g8 देश के वित्त मंत्रियों की बैठक शु

14 जून का इतिहास -श्रीरामधुन

Image
****14 जून का इतिहास**** * कल-आज-कल का इतिहास *       आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl. MPHIN/2012/4905        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 14 जून 2008 में केंद्र सरकार ने अलग गोरखालैंड राज्य के निर्माण की संभावना को खारिज किया था 2* 2008 राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 96 मेट्रिक टन की सोने की खान का पता चला था 3* 2008 चीन के उत्तरी प्रांत  शां गझी में एक कोयला खदान में विस्फोट में 27 लोग घायल हुए 4* 2008 में ही नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र ने नारायणी हीती महल खाली किया था 5* 2007 चीन के गो ओवर रेगिस्तान में पक्षी नुमा विशाल डायनासोर के जीवांश मिले 6* 2005 माइकल जैक्सन बच्चों के साथ यौन डरबन व्यापार से जुड़े 10 मामलों में बरी हुए थे 7* 2004 पंचशील सिद्धांत की 50वीं वर्षगांठ पर बेसिन में अंतरराष्ट्रीय सेमिन

भिक्षा के पात्र,देश के सबसे बड़ेदुश्मन!

Image
"भिक्षा के पात्र लोग ही देश का सबसे बड़ा दुश्मन " !        भिक्षावृत्ति किसी भी देश के लिऐ एक शर्मनाक बात है जो कभी भी समाप्त नही हो सकती है । जबकि हर देश इसको समाप्त करने के लिऐ अनेको उपाय कर रही है फिर भी समाप्त नही हो पा रही है । सरकारी योजनाओं मे घोर अनियमितताओ के चलते,व्याप्त भ्रप्टाचार के कारण इन पर काबू नही पाया जा सकता । ये सरकारी योजनाएं भी एक प्रकार से भिक्षा ही है,खैरात है जो मुफ्त मे दी जाती है । इसे भी पहले रोका जाना चाहिए । इस भिक्षा से सरकार लाभ कहां मिला । भिक्षा भी लेते रहे और जब सहयोग देने की बारी आई तो साथ नही दिया ।   भ्रष्टाचार की जड़े दिनो-दिन गहरी होती जा रही है । सरकार सब जानती है लेकिन कुछ नही कर पा रही है चूंकि सरकार को भी इससे कही ना कही लाभ हो रहा होगा तभी तो इसे बंद नही कर पा रही है ।         वैसे कही कही ईमानदारी भी दिखाई दे जाती है वह भी आश्चर्य की बात है तभी तो दुनिया चल रही है । भिक्षा लेना व  देना दोनो ही गलत है । इस भिक्षा लेने व भिक्षा देने के कुछ नियम भी है जो आमजनता  के द्वारा ,धर्मशास्त्रो मे ऊल्लेखित  है । भिक्षा के पात्र कौन है ? दान के 

विकसित भारत कौन बनाऐगा आम- जन.....!

Image
विकसित भारत कौन बनाएगा ? "ना मै बना पाऊगां ना आप बना पाओगे इसे तो सहयोग से बनाया से ही बनाया जा सकता है । भारत के सर्वोच्च पदासीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मौदी जी  ने बहुत पहले से इस मुहिम छेड़ रखी है  फिर भी इस बात के लिऐ समूचे भारतवासीयो से पुनः अपील कर रहे है तो हमारा भी कुछ फर्ज बनता है कि हम उन्हे दिल से सहयोग करे ।"     हर काम की शुरुआत करने से पहले संकल्प लेते है ,कसम खाते और मीठा मुंह करके शुरुआत करते है तभी सफलता मिलती हे । पदासीन होने से पहले उन्होने भी मान० राष्ट्रपति जी मीठा दही शक्कर खा कर और संविधान की कसम खाई थी और बाकी मंत्री- मण्डल ने भी संविधान की कसम खाई धी । अतः कोई भी गलत काम करने से पहले उन्हे वह कसम को याद करना चाहिए ,यह सलाह दी जाती है ।       ऐसी स्थिति मे हमे * सर्वप्रथम अपने बच्चो को अच्छे संस्कार देना पड़ेगा जिसमे * उन्हे व्याप्त भ्रष्टाचार करने वालो की कहानियां सुनाकर यह बताना होगा कि गलत काम करने वालो का हश्र ऐसा होता है * उन्हे कस्मो वादो बार बार याद दिलाना होगा *उन्हे अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहित करना होगा,शब्बाशी देना

13 जून कल-आज-कल का इतिहास !

Image
 **13- जून का इतिहास ** *कल-आज-कल- का इतिहास* ***आज का इतिहास ***                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl. MPHIN/2012/49082        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 2008 टेलीकॉम मलेशियाई टीम ने आइडिया सेल्यूलर कंपनी की 15% हिस्सेदारी खरीदी थी 2* चीन और ताइवान ने विमान सेवा शुरू करने के संबंध में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे 3* 2006 नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया 4* 2005 ईरान 2009 के अंत से 25 वर्षों के लिए भारत को तरल प्राकृतिक गैस का निर्यात करने पर सहमत हुआ था 5* 2004 लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में राष्ट्रपति जोसेफ कबीला के खिलाफ तख्ता पलट का प्रयास सफल रहा 6* 2004 हीरा के विदेश उप मंत्री भाषण सलेहा कुनबा की हत्या की गई थी 7* 2002 1972 के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल समझौते की समय सीमा समाप्त हुई थी 8* 2001 नेप

सब कुछ समाप्त हो गया,अज्ञातवास भी !

Image
"सब कुछ समाप्त हो गया,रह गया अज्ञातवास तो वो समापन की ओर नये लक्ष्य की  तलाश मे अग्रसर !" गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन लेखक-आलोचक-काउंसलर

12 जून कल-आज-कल का इतिहास

      12 जून का इतिहास   कल-आज-कल का इतिहास   आज का सत्यवादी श्रीरामधुन        आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,NlI N,O. MPHIN/2012/4905        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 12 जून 2016 शाहिना नेहावाल मैंने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था 2* 2008 दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ वर्ष 2009 हेतु छठी से फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौपी थी । 3* 2008 मृणाल सेन प्रख्यात फिल्म निर्देशक को 10 पर होशियार सेमिनिफर फिल्म संभव में पुरस्कृत किया गया था 4* 2007 कनाडा में होने वाले जीव विज्ञान और ओलंपियाड में चार भारतीयों का चयन किया गया था 5* 2007 ऑस्ट्रेलिया हाई स्कूलों में शिक्षित छात्रों को धार्मिक प्रतीक कृपाण रखने की इजाजत मिली थी 6* 2004 सामान्य जॉर्जिया में समूह 8 सम्मेलन संपन्न हुआ 7* 2004 अमेरिका राष्ट्रपति पुरुष ने उत्तरी