Posts

Showing posts from February, 2022

आज के पुनित पर्व की महाबेला मे म०प्र० सरकार द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की है । स्वागतयोग्य है और इस पर सभी देश-वासीयो को अमल भी करना चाहिए । सरकारी अभियान कैसा भी हो उस पर "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल द्वारा अमल किया जाता है । ऐसा कार्य विगत 10-12 वर्षों से लगातार किया जा रहा है जैसे जिला कलैक्टर भोपाल द्वारा प्रकाशित अभियान कोरोनाकाल मे "वृध्द जन सुरक्षा अभियान" आदि आदि अनको अभियान है जिस पर टूस्ट ने अमल किया आज वही टूस्ट सरकार के आगे अपने वजूद की रक्षा हेतु गिड़गिड़ा रही है,मिन्नतें कर रही है ।टूस्ट मान्यता, अनुदान,भूमि,भवन -आवटन की मांग 10 वर्षों से कर रही है । प्रकरण जिलाध्यक्ष भोपाल की बनाई गई कमेठी मे विचाराधीन है । टूस्ट गांधी-मोदी विचारक टूस्ट के साथ साथ धार्मिक एवं सामाजिक टूस्ट है फिर भी शिवराज सरकार के साथ साथ उनके चहेते अफसर ध्यान नही दे रहे है । आज पुनःम०प्र० सरकार ने एक वृक्षारोपण महाअभियान चलाया है जिस पर टूस्ट विगत क ई वर्षों से कार्यरत है इसका जीता जागता उदाहरण फोटोग्राफसस से लगाया जा सकता है ! रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह लेख लिखा जा रहा है प्रक्रिया के अंतर्गत किंतु रजिस्ट्रेशन नंबर कब मिलेगा ?

Image

विश्व विख्यात दिवस महादेव, स्वामी दयानंद, रामकृष्ण जंयति

    आज 01-03-2022 को खास दिवस है । आज के ही तारीख मे ना जाने कितनी घटनाएं घटी है इतिहास के पन्नो मे उन्ही मे से आज महाशिवरात्रि, नटराज नटेश्वर, महादेव, लोधेश्वर जयंती, स्वामी दयानंद सरस्वती, रामकृष्ण परमहंस जयंती के साथ साथ संत दादुदयाल जंयती का मुबारक दिन और तारीख है :- आज महाशिवरात्रि का दिन है । आज के दिन पूरे भारत मे इसे मनाऐ जाने की हिन्दु परम्परा है । महादेव भगवान को ही अनेक प्रकार से उनके नामकरण से पूजा अर्चना की जाती है । रामकृष्ण परमहंस भारत के एक महान संत अध्याम्तिक गुरू एवं विचारक थे ।उन्होंने सभी धर्मों की एकता पर जोर दिया था । उन्हे बचपन से ही ईश्वर पर विश्वास था और कठोरतम साधना के बाद दर्शन भी हुए थे । हिन्दी के भक्तिकाल मे ज्ञानश्री शाखा के प्रमुख संत थे । इनके गरीबदास, सुंदरदास रज्जब,और बखना मख्य शिष्य थे ।जिन्हे हम संत दादुदयाल के नाम से जानते हैं इनका जन्म 1544 मे और मृत्यु 1603  मे हुई थी । महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिंतक,समाजसुधारक तथा आर्यसमाज के संस्थापक थे । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

28 फर०2022 "नेशनल विज्ञान डे"

   आज 28 फरवरी को भारतवर्ष मे नेशनल साइंस डे के रूप मे मनाया जाता है । भारतीय वैज्ञानिक सी० वी० रमन को उनके कार्य और दक्षता के कारण ऐवार्ड दिया गया था । प्रति वर्ष 28 फरवरी के दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पूरे भारत मे मनाया जाता है । चंद्रशेखर वेंकटरमन यानी सर सी वी रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली नामक स्थान में हुआ था उन्होंने 12 वर्ष की अल्पायु में ही मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी सन उन्नीस सौ छह में इनका पहला शोध पत्र प्रकाश विवर्तन पर लंदन की खेलों से फियर कल पत्रिका में प्रकाशित हुआ जिसका शीर्षक आस्था कृत क्षेत्र के कारण उत्पन्न उनका असीमित विवर्तन पत्तियां जब प्रकाश की किरणें किसी क्षेत्र में से अथवा किसी अपारदर्शी वस्तु के किनारे पर से गुजरती है तथा किसी पर्दे पर पड़ती है तो किरणों के किनारे पर मत तीव्र अथवा रंगीन प्रकाश की पत्तयां दिखाई देती है यह घटना परिवर्तन कहलाती है प्रकाश के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सर सी वी रमन को वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था यह किसी भी भारतीय युवा एशियन व्यक्ति को द्वारा गीता गया पहला नोब

27 फरवरी चंद्रशेखर आज़ाद शहीद दिवस पर विशेष

देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्र ता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए 27 फरवरी 1921 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली मारी ।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में के इतिहास में कुछ ऐसे प्रसंग की मिलते हैं जिन्हें पढ़कर लोगो के रोगठै  खड़े हो जाते हैं ,और आंखों में आंसू आ जाते हैं । ऐसा ही प्रसंग बलिदानी चंद्रशेखर आजाद का है । चंद्रशेखर आजाद ने अपने बचपन से ही स्वाधीनता का संघर्ष शुरू कर दिया था । चंद्रशेखर आजाद के विरुद्ध स्थाई वारंट था। देखते ही गोली मारने के आदेश थे ।उनकी तलाश में 700 लोग लगाए गए थे परिवार से मिलने जुलने वाले पर भी नजर रखी जा रही थी। जिसके कारण सब लोगों ने इस परिवार से किनारा कर लिया था । आजाद के पिता सीताराम जी की नौकरी छूट गई थी। बड़ी मुश्किल से उन्हें छोटा-मोटा काम मिलता था । उनके सामने ही परिवार चलाने के लिए उनकी माता को भी मजदूरी करनी पड़ती थी । क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1960 को भावपुरा गांव में हुआ था उनकी दृढ़ता और स्वाधीनता का परिचय तब मिला जब वे मात्र 14 वर्ष के थे ।यह 1920 की घटना है

27 फरवरी 2022 का खास दिन

 आज 27 फरवरी दिन रविवार की खास बाते 2-3 ही है  (1) आज का दिन सूर्य भगवान की          आराधना का दिन है । (2) आज गोधरा गुजरात मे अयोध्या       से वापिस आते हुए कारसेवको         ट्रेन के डिब्बों मे आग लगाने से         बहुत से लोगो की मृत्यु हुई थी (3) यूक्रेन और रसिया की लड़ाई का         4 थाँ दिवस है । दोनो देश मरने         मारने पर तैय्यार है । समझौते            का समय समाप्त।कई देश मदद         हेतू आगे आ रहे है । आज से अभी तक से कल ।     आज का समय का वर्तमान कोई कल का अच्छा संदेश प्रसारित का संकेत नही दे रहा है ।सभी लोगो की, सभी देशों की नजर भारत पर टिकी हुई है । भारत को छोड़कर सभी देश एक खतरे से भयभीत है । अब ऐसी स्थिति मे भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी इस मध्यस्थता करते है और सफल हो जाते है तो उन्हे विश्व गुरू की उपादी जरूर मिल सकती है । श्री मोदीजी भी यही चाहते है । ००००     आज 27 फरवरी दिन रविवार सूर्य भगवान का दिन भी है । आज के दिन श्री मोदीजी के लिए लाभकारी दिन है वे सूर्य भगवान के बहुत बड़े उपासक है । सूर्य और मोदी तेजस्वी है ।दोनो का मिलन का संयोग इतिहास मे दर्ज होने का प्रबल योग

डरावनी रात,मोदी के साथ

 रात का सन्नाटा गहरा सन्नाटा दूर-दूर सड़क पर कुत्तों की भौंकने की आवाज दिलों की धड़कन तेज कर रही है ।सड़कें सुनसान और वीरान थी । लाइट भी अचानक चली गई है घरों में से झांकती मध्यम रोशनी झांक रही थी , अचानक किसी गाड़ी के ब्रेक से उत्पन्न आवाज पूरे वातावरण को भयावह स्थिति में डरा देती है । गाड़ी की तेज लाइट थोड़ी देर के लिए चकाचौंध कर देती है ।कुछ भी नहीं दिखाई देता है ।फिर अचानक लाइट बंद । इस बीच बड़े जोरों से बिजली चमकती है और बादल की गड़गड़ाहट से ठंडी के मौसम में पसीना पसीना हो जाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है ।     गाड़ी के अंदर से कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती है । कभी तो बिल्लियों के रोने की आवाज निकलती है । थोड़ी देर बाद एक औरत की सिसकियां, एक किलकारी में बदलती आवाज सुनाई पड़ती है। इस बीच में दूर से कुत्तों का रुदन , वातावरण के सन्नाटे को चीरता हुआ भयावह स्थिति को उत्पन्न करता है । दूर-दराज तक इंसानों का नामोनिशान नहीं। बिजली का बार-बार चमकना, ठंडी रात रिमझिम पानी का गिरना । पानी का गिरना कभी तेज तो कभी कम , ठंडी ठंडी हवाओं का चलना । ठंडी भी ऐसी जो शरीर की हड्डियों को कड़कड़ाती  हुई ह

अहंकार

 अनेकों वर्षों पूर्व की बात है।एक देश मे एक राजा रामदेव का राज्य करते थे। राजा का एक पुत्र था जिसका नाम अभिषेक था। अभिषेक की दोस्ती राज्य मे रहने वाले एक गरीब भिखारी के लड़के से हो जाती हैं।   समयानुसार दोनों बड़े हो जाते है । राजा का पुत्र राजा और फखीर का पुत्र एक माना हुआ फखीर, दरवेश, ओलिया बन जाता हैं। इस बात की, फखीर की ख्याति दूर-दूर देशो मे फैल गई। लोगो की भीड़ उसके दरबार मे लगनेो लगी,सत्संग मे लोगों को लाभ भी होने लगा। जैसे जैसे उसकी ख्याति बढ़ने लगी,वैसे वैसे त्याग और बलिदान की भावना बढ़ने लगी और वह वस्त्रों का त्याग कर दिगम्बर हो गया।   राजा के पुत्र  राजा अभिषेक के मन मे सदैव यही विचार उठता रहता था कि स्कूल के समय यह बड़ा अंहकारी था,अचानक उसमै कैसे बदलाव आ गया और त्यागी बन गया ? राजा को भरोसा नहीं हुआ, उसकी उत्सुकता बढ़ने लगी।अंततः एक दिन राजा ने अपने राज्य के लोगों और अपने दोस्तो के साथ मिलकर एक योजना बनाई। राजा ने फकीर को निमंत्रण भेजा कि वे  राजधानी में आऐ और सतसंग के द्वारा आमजनो का भला करे।निमंत्रण पाकर  फखीर राजधानी आया।राजा ने राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया । फकीर आया लेकिन र

आज " नेशनल पिस्ता दिवस"

    भारतीय सभ्यता मे धीरे धीरे गर्त की ओर जा रही है अथवा पाश्चात्य की ओर जा रही है,यह एक जटिल प्रशन्न है जिसका जबाव किसी भी भारतीय के पास नही है ।हिन्दुस्तान मे रहने वाले लोगों को इन सब बातो से क्या मतलब उन्हे तो हिन्दी पंचाग मे दर्शाए तीज-त्योहारों व तिथियां के अनुसार अपना कार्य करना चाहिए किंतु अब ऐसा नही है वे सभी 21वी शदी मे पहुच गए है और पश्चिम देशो की शैली अपनाकर उसके रंग मे रगंते जा रहे है  आज नेशनल पिस्ता दिवस    के साथ साथ आज का दिन एक  महत्वपूर्ण दिवस यह है आज यूक्रेन और रसिया के युध्द का तीसरा दिन है और 26 तारीख भी है जो यह बतलाती है कि यह लड़ाई मे 26 घंटे मे कोई ना कोई निणार्यक स्थिति मे पहुचने को पुष्टि करता है । 26 तारीख की  कुछ अलग ही निर्णायक स्थिति को निर्मित करता है ।  गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन  

चलाक किसान

       एक बार की बात है, एक बुढिया एक गांव मे रहती थी । उसके एक बेटे की मौत हो गई थी और दूसरा बेटा घर छोडकर कही चला गया था । उसको गए हुए 3-4 दिन ही गए हुऐ थे कि एक सिपाही ने बुढिया के पास आकर बोला !          मुझे रात भर यही रहने दो,दादी ! अंदर आ जाओ ,भाई ,तुम कहां से आ रहे हो ? "मैं तो दूसरी दुनिया का रहने वाला हूं" !  "सचमुच ! मेरे लड़के को मरे हुए कुछ ही दिन हुए हैं  । वहां उससे तुम्हारी मुलाकात तो नहीं हुई थी" ? " भेंट कैसे नहीं हुई ? वह और मैं एक ही कमरे में रहते थे।" "सचमुच" ! " अब तो दादी वह दूसरी दुनिया में सारस पालता है ।"  " बेचारा, यह तो बहुत कठिन काम होगा ?"  " और नहीं तो क्या ! आप तो जानती हैं ,दादी, कि सारस पालना मे कैसी कैसी परेशानियां आती हैं  ? और सारस की कैसी कैसी आदत होती है, हमेशा कांटेदार झाड़ियों की तरफ भागते हैं !"  " और उसके कपड़े और जूते भी तो फट गए होंगे?" " अरे, दादी, उसके चिथड़े चिथड़े वाले कपड़े देखकर तुम्हे बहुत दुख होगा !" " भाई,मेरे पास कुछ कपड़े और पैसे है ! उन्हे

आज 25 फर०को राष्ट्रीय मतदाता दिवस ।

   आज 25 फरवरी दिन शुक्रवार 2022 को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस"के रूप मे मनाया जाता है तथा याद किया जाता है । हमारे देश में संविधान के गठन हेतु चुनाव प्रणाली के अंतर्गत संचालित किया जाता है । आज ही के तारीख को मतदाता को अपना मत देने का अधिकार प्राप्त हुआ था तभी से 25 फरवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के नाम से पूरे भारतवर्ष मे मनाया जाता है । आज की तारीख भी आने वाले  समय मे नया इतिहास रचने जा रही है और वह है यह कि आज 24 फरवरी के दिन रूस द्वारा यूक्रेन जबरदस्त हमला किया जिसमे अनेको जान चली गई और तबाही होने के कारण जन-धन क्षति हुई । सभी देश इसकी निंदा कर रहे है और प्रयास कर रहे है कि इस लड़ाई को कैसे रोका जाऐ । यह लड़ाई यदि बढ़ती है तो विश्व युध्य निश्चित है । वैसे भी गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने वर्ष 2022 की भविष्यवाणी की है कि यह वर्ष अपने आप मे वर्ष 2020-21 से खतरनाक होगा । कोरोनाकाल अवधि मे वैसे भी आमजन परेशान है । अभी ठीक से इससे उभर नही पाया था तो न ई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । आज नये साल का 38 ,39 दिन चल रहा और  दिन बाकी शेष रह गए है । समय काल,देशकाल की परिस्थिति और अंक ज्यो

आज "केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस "

    आज 24 फरवरी दिन गुरुवार 2022 को एक यादगार दिवस के रूप मे भारत मे मनाया जाता है ।  आज 24 फरवरी को भारतवर्ष मे "केन्द्रीय उत्पादक शुल्क दिवस" मनाया जाता है ।  आज ही की तारीख 24 तारीख को भारत सरकार द्वारा उत्पादक शुल्क लगाने की घोषणा की गई थी ।  आज का दिन गुरूवार है और 24 तारीख वर्ष 2022 के खास दिवस पर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा पूरे देश मे रहने वाले आमनागरिको को सलाह दे रहे है:- आज का दिन शिक्षा क्षेत्र मे जुड़े हुऐ लोगो के बारे मे है । शिक्षा संबंधित व्यवसाय करने वाले लोगो के लिऐ लाभकारी है । उनके सभी कार्य जो बहुत दिनो से नही हो पि रहे थे ,वे सभी पूरे होगें ।गुरू की कृपा और आशीर्वाद से जो भी काम आज करोगे वह अवश्य पूरा होगा । उपाय :- (1) गणेश भगवान को सवा किलो बूंदी के लडडू मंदिर मे चढ़ाकर  सभी को अपने हाथ से बांटे । ध्यान रहे कि आप अथवा परिवार वालो को नही देना है । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन टीलेश्वर माहराज भोपाल 

मुसीबत."लड़की और हंस.

 कहावतों, मुहावरों, लोककथाओं पर आधारित  कहानियों का .........                                                                     बहुत समय  पहले की बात है। एक गांव मे एक किसान  अपनी बीबी और दो बच्चों के साथ  रहते थेः   "बेटी"माँ ने लड़की से कहा,"हम लोग काम पर जा रहे हैं, छोटे भाई का ध्यान रखना।"देखभाल ठीक से करना, आकर  हम तुम्हें ईनाम देगें।    माँ-बाप दोनो काम पर चले गए, लेकिन लड़की भूल गई कि माँ ने जाते समय क्या कहा था।उसने नन्हे भाई को खिड़की पर बैठा दिया और स्वयं अपनी सहेलीयो के साथ खेलने चली गई।    अचानक एक हंसो का ..झुंड उडंता हुआ आया। हंसो ने जमीन पर झपट्टा मारा और नन्हें बालक को उठाकर आसमान मे उड़ गया ।   लड़की घर लौटी,उसे नन्हा बालक नही मिला, उसने सभी जगह ढूंढा, जोर जोर से आवाज भी लगाई बालक कही नही मिला ।   तब वह बाहर आई मैदान पर इधर-उधर  देखा कही पर भी उसे कुछ नहीं दिखाई दिया, अचानक उसकी नजर आसमान की ओर गई जहाँ पर जंगलों की ओर हंसो का झुंड दिखाई दिया।उसके मन मे विचार आया ,हो ना हो भाई को ये उठा कर ले गए है।वैसै भी उसने सुन रखा था कि हंस बुरे पक्षी होते है जो अक

बड़बोली-बीबी

 किसी जमाने में एक किसान और उसकी बीवी रहते थे। बीवी को गप्पे मारने का बहुत शौक था ।कोई भी बात उसके पेट में नहीं पचती थी ।जो कोई बात सुनती उसका ढिंढोरा पीट पीटकर जब तक तो हो बतला ना दे उसका खाना नहीं पचता था ।     एक दिन किसान जंगल गया उसने लकडिय़ों को बांध के लिए गड्ढा खोदा तो उस में गड़ा हुआ खजाना पाया । किसान ने अपने आप से कहा अब मैं क्या करूं  ? जैसे ही मेरी बीवी को इस खजाने का पता चलेगा वैसे ही, वह सब जगह खबर फैला देगी और जागीरदार को भी पता चल जाएगा ।     किसान ने बहुत सोचा बहुत कुछ विचार किया आखिरकार उसके दिमाग में एक तरकीब आई ,उसने सजाने को वही दबाकर ,निशान लगाया और घर चला गया । समुद्र तट पर एक एक तड़पती मछली देखें और उसे निकाल आगे चल दिया ।शीघ्र ही अपने बनाए जाल के पास पहुंचा और वहां एक खरगोश को फंसा पाया ।     किसान ने  खरगोश को हजाल से निकालकर उसकी जगह मछली को ,खरगोश के जाल में रख दिया ।अंधेरा हो जाने के बाद घर पहुंचा ! अच्छा यात्रा जलाकर चलती चलती बहुत शुक्रिया बना दो इसलिए क्या रात में चूल्हा जलाने की बात सुनी है आखिर किस वजह से झंझट करवाना चाहते हो ऐसा करो और वही करो जो मैंन

आज 23 फरवरी "अहम् खोज दिवस"

   आज 23 फरवरी को एक अहम् खोज दिन के नाम से जाना जाता है । आज के दिन एल्यूमीनियम की खोज मार्टिन हेल द्वारा की गई थी । एल्यूमीनियम के वर्तन पहली बार बार बनाए गए जिसे मार्टिन हेल नामक वैज्ञानिक ने इसका अविष्कार किया था । आज का भविष्य :- देश विदेशों मे रहने वाले लोगो के इस प्रकार से रहेगा - आज का दिन और तारीख वर्ष बतलाता है कि आज का दिन समान्य से अचछा रिजल्ट देगा जो भी व्यक्ति स्वभाव से जैसा है उसी के अनुरूप उसे फल मिलेगा अर्थात जैसा वह होगा वैसा ही फल मिलेगा । आज का दिन अंतरमन, अंतरात्मा के फैसले का दिन है । आज अपनी अंतरात्मा मे उठ रहे ढेरो सवाल का अंत होगा किंतु आगे चलकर दुर्भाग्य भी साबित हो सकता है । उपाय:- आज के दिन हरे वस्त्र धारण कर गणेश भगवान को ध्रुवा घास चढ़ाएं । खाने पीने हरी चीजो का इस्तेमाल करे । आपके सभी रूके कार्य पूरे होने का प्रबल योग बन रहा है । ग्रेगरी कैलेंडर के अनुसार आज के दिन बीता दिन है , शेष 311  दिन अभी बकाया 54 दिन शेष  है । अतः आज का दिन सभी लोगो कै मंगलकारी होगा,ऐसा मानना है - गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का जो जाने माने "ज्योतिर्विद "के साथ साथ लेखक व आ

आज 22 फरवरी का विश्व चिंतन डे

    आज 22 फरवरी का दिन का इतिहास मे अपना इतिहास रचते हुए एक यादगार दिवस के रूप मे साल के 365 दिन मे घटते क्रम मे 314 वाँ दिन है । आज" विश्व चिंतन दिवस है"     विश्व के कुछ देशो ने मिल  यह कर वर्ष 2021 को इसे मनाने का फैसला लिया था ।इन देशो मे भारत की भी उपस्थिति थी ।    भारतीय की परम्परा रही है कि किसी भी कार्य करने से पूर्व वस्तु  पर चिंतन मनन कर कार्य को अंजाम दिया जाता है । विश्व चिंतन दिवस जिसे मूल रूप से चिंतन दिवस के रूप से जाना जाता है दुनिया भर में सभी गर्ल स्काउट गाइड हो और अन्य गर्ग ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है। यह दुनिया भर के भाई बहनों के बारे में विचार व्यक्त करने की ,उनकी चिंताओं को दूर करने और मार्गदर्शन करने के सही अर्थ को समझाने के लिए मनाया जाता है ।विश्व चिंतन दिवस 2021 का विषय है शांति स्थापना 20 बिल्डिंग गर्ल गाइडिंग और गर्ल स्काउटिंग के केंद्र में है और पिछले 100 वर्षों की तरह आज भी महत्वपूर्ण और प्रसांगिक है । यह एक प्रकार से ऐसा दिन है कि हमे इस विषय मे चिंतन करना चाहिए कि आखिरकार हम जो भी कर रहे है वह अच्छा है अथवा गलत ? इसी पर चिं

आज 21 फरवरी का खास दिवस

Image
 कि आज का दिन भारतीय रेल्वे का खास दिवस के रूप यादगार दिवस है । आज के दिन हमारे देश मे एक न ई क्रांति के रूप मे भारतीय रेलवे ने आरक्षण टिकट की व्यवस्था शुरू की थी ।     भारतीय रेल्वे ने कम्प्यूटर प्रणाली के अंतर्गत आरक्षण टिकट जारी की थी ।इसी प्रयास के चलते आज पूरे भारत के साथ साथ कम्प्यूटर क्षेत्र मे एक नया युग की शुरुआत हुई और यही जनक्रांति आज जन जन फैलती हुई कम्प्यूटर और मोबाइल पर सिमट गई है ।           आज "अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस" भी है ।    हमारे देश की मातृभाषा हिन्दी है और अंर्तराष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है ।    पूरे विश्व मे अनेको देश है और देशो मे अनेको राज्य है तथा इन देशो व राज्यो मे जो अनेको गांवो मे अनेको भाषाओं का उपयोग किया जाता है । इसी वजय से मातृभाषा शब्द  का उल्लेख हुआ है । मातृ भाषा चाहे कुछ भी हो किंतु राष्ट्र भाषा हिन्दी और अंतरराष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी को ही मान्यता दी गई है । आज अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस वर्ष 2011 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मातृभाषा के रूप में 19570 भाषाएं या बोलियां हैं 121 भाषा 10000 या उससे अधिक लोगों द्वारा बोली जात

आज " विश्व सामाजिक न्याय दिवस"

    आज 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रुप सम्पूर्ण विश्व के अलावा भारत मे भारत के सभी प्रांतों मे अलग अलग रूप मे मनाया जाता है।     आज के दिन मनाने का सिलसिला वर्ष 2009 से चल रहा है ।इसे संयुक्त राष्ट्र ने शुरू किया था ।आज भारत मे फैले भ्रष्टाचार और आमजनो मे व्याप्त मतभेदो के कारण हालत बहुत ही खराब होते जा रही है ।    दुनिया में लोगों के बीच कई तरह के भेदभाव पैदा हो रहे हैं जो कि लोगों के बीच एक दूरी का कारण बन गया है इन भेदभाव के कारण कई लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं दुनिया में इस तरह की बुराइयों को खत्म करने के लिए हड़ताल विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है इस दिवस को कई उद्देश्यों को प्राप्त करने के मकसद से बनाया गया है इस दिवस के दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया जाता है यह दिवस मुख्य तौर से नस्ल अवर्गलीन धर्म संस्कृति भेदभाव बेरोजगारी से जुड़ी कई समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है। भारत सरकार ओर राज्य सरकारों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभागों का गठन कर मानव की रक्षा हेतु अनको उपाय क

आज 19फरवरी "छत्रपति शिवाजी माहराज जयंती"श्री गुरूजीजंयंति ।

Image
    आज 19 फरवरी को पूरे माहराष्टू राज्य मे छत्रपति शिवाजी माहराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। आज के दिन अवकाश रहने के साथ साथ अनकोअनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।उन्हे टूस्ट"माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" भोपाल की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कोटि कोटि नमन् ।    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघसंचालक "परम पूज्य, माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती भी आज है । इतिहास रचता हुआ संघ परिवार आज उन उन लोगो को ढूढ़ आमजनो के समक्ष ला रहा है जो इतिहास के पन्नो मे गुम हो चुके थे ।     शिवाजी एक कुशल सफल नेतृत्व -नायक थे । " छत्रपति शिवाजी महाराज अपने संपूर्ण जीवन काल में राज व्यवहार करते हुए ,किसी भी क्षण किसी परिस्थिति का ,आकलन करने में भूल नहीं की । उनके शासनकाल में इस है कि 100% त्रुटि शून्य दिखाई देती है ।बड़ा काम और महत्व जिम्मेदारी प्राप्त करने की इच्छा हर नायक की सामान्य इच्छा होती हैः।किंतु इसके लिए वह त्रुटिपूर्ण कार्य शैली का विकास करने का कितना प्रयत्न करता है यह विचारणीय है ।        गुरु गोलवर जयंती राष्ट्रीय स्वयं

आज का खास इतिहास"प्लूटो डे"

    आज 18 फरवरी दिन शुक्रवार का गुजरता दिन और इतिहास रचता हुआ आगे की ओर बढ़ता हुआ,पिछली यादो की याद दिलाता हुआ ,गूगल की दुनिया मे छुपता-छापता सभी लोगो मे एक नई उर्जा के साथ उदयमान सूर्य की पहली किरण गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन के साथ है ।     18 फरवरी को भारत और विश्व मे अनेको अच्छी-बुरी घटनाओं से हमारा इतिहास भरा पड़ा है । लोगों ने इनके बारे जानना चाहते है:- (1) आज की खास बाते क्या है ?     (!)आज 18-02-1486 को भक्ति काल के प्रमुख संत चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ था ।      (!!) 18फरवरी 1546 समाजसुधारक मार्टिन लूथर का निधन हुआ था ।        (!)अमेरिका मे गृहयुद्ध हुआ था ।         (!!) 18-02-1930 मे जनवरी माह मे ली गई तस्वीरों का अध्ययन करते हुऐ क्लाइड टाँमवाँध ने प्लूटो की खोज की थी,जिसे लम्बे समय तक हमारे सौर्यमंडल का नौवां ग्रह माना गया था । इस ग्रह को नाम देने बाबत क्लाइड टाँम ने आमजनो से सुझाव मांगे गए थे तब एक 11 वर्षीय लड़की ने इसे प्लूटो नाम दिया था जो सूर्य का चक्कर लगाने में 248 साल का समय लगाता है । लोग यह भी जानना चाहते है :- (!) आज का दिन का लाभ  ?  आज का दिन शुक्रवार है और तारीख भी

आज " विश्व मानव दिवस"

    आज "विश्व मानव दिवस के रुप मे ,एक यादगार दिवस है । टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल संस्थापक,अध्यक्ष,संपादक ,काउंंसलर  श्रीरामधुन के तत्वावधान मे अनेको निशुल्क सेवाएं आमजनो दी जाती है । इस सेवा के अंतर्गत मानव सेवा को बड़ा महत्व देते रोजाना काउंसिलिंग की प्रक्रिया वर्षो से की जा रही है, जारी है और आगे भी चलती रहेगी । इस प्रक्रिया का का माध्यम आमजनो के भीतर सकारात्मक उर्जा को ध्यान के माध्यम से करवना है ।     आज विश्व के सभी लोग मानवता दिवस पर अनेको कार्यक्रमो का प्रदर्शन कर लोगो मे जागरुकता अभियान चला रहे है। इस अभियान की शुरुवात वर्ष 2003 मे हुई थी फिर इसको वर्ष 2008 से लगातार जारी हुआ । कोरोनाकाल मे इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला । कोरोनाकाल मे मानवता का फर्ज निभाते हुए अनेको लोग शहीद हो गए फिर भी अन्य लोगो ने अपना फर्ज निभाने कोई कसर नही छोड़ी । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन !

आज "रविदास जंयती"

Image
  आज "रविदास जंयती " पर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन की विशेष संम्पादकीय टिप्पणी :-    बदलते जमाने की पुकार सदैव यही रही है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से जन-धन पहुंची है । पेड़ के पत्ते हमेशा पेड़ के ही नीचे गिरते है ।हवा चलने से जरूर इधर से उधर उड़ कर चले जाते है किंतु वही हवा उन्हे उसी पेड़ के नीचे पहुंचा देती है ।जो अपने इरादो के पक्के होते है वे अपने पेड़ की छाया मे आ ही जाते है । जो पत्ते कमजोर हो गए उन्हे समय निगल गया । ये वही पेड़ है जो आँधी,तूफानों का सामना करते रहे और अपने आप को तथा समाज, देश के उत्थान के बारे मे ही सोचते रहे । ऐसे महान संतो और पुरुषों के प्रति सादर नमन् करता हुआ टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" भोपाल द्वारा रोजाना अथवा सदैव आयोजन करते रहता है । इसे अनदेखा नही करना चाहिए बल्कि सहायता कर बढ़ावा देना चाहिए । किंतु सरकार के साथ साथ आमजनो की आँखो की पट्टी बंदी हूई है । आज का दिन "संत शिरोमणि रविदास जंयती"का दिन है ।माघ पूर्णिमा के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मान०मुख्यमंत्री के साथ साथ गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधु

आज दादा "साहेब फाल्के पुण्यतिथि"

   आज का दिन दुनिया भर मे अनेको लोगों का यादगार दिवस के रुप मे याद किया जाने वाला दिन और तारीख है । आज 16 फरवरी के बारे आमजन जानना चाहते है कि वे कौन सी बाते है जो उनसे संबंथित है ।वैसे तो आज तो विश्व विख्यात दादा साहिब फाल्के की पुण्य तिथि है ।फिल्मी दुनिया की जानीमानी हस्तियों मे इनका नाम आने के कारण इनके नाम से" दादा साहेब फाल्के पुरस्कार" हर साल दिया जाता है ।    टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल के अंतर्गत चलाऐ जा रहे कार्यक्रम "महान संतो/ पुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाने बाबत आयोजन " के अंतर्गत आज दादा साहब फाल्के की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हे श्रृन्दाजंली दी गई । इस कार्यक्रम का आयोजन के समय टीलाजमालपुरा भोपाल स्थित टूस्ट के प्रागड मे सम्पन्न हुआ । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

आज "विश्व परिवार दिवस" है

    आज 15 फरवरी को विश्व परिवार दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।      ग्रेगोरी कैलेण्डर के अनुसार 16 फरवरी का दिन वर्ष 2022 का 46 वाँ दिन चल रहा है । अब मात्र 319 दिन शेष रह गए है । आज का भविष्य और भविष्यवाणी जानने के लिये गूगल से अन्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है ।    आज के सार-समाचारों के निष्कर्ष के लिऐ तथा अन्य जानकारी के लिये सर्च करे श्रीरामधुन डाँट काँम से सम्पर्क करे और जाने कि -अपने "स्वास्थ्य संबंथित जानकारी । जीवन की हस्त रेखा,कुण्डली, और अंक- ज्योतिष बतलाता है कि स्वास्थ्य के बारे मे । नवीनीकरण लेख जल्द ही। 15 फरवरी को " वर्ल्ड हिप्पी डे " और " सिंगल अवेयरनेस डे " भी है । आज मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन और तारीख के अनुसार गणेश भगवान का दिन है जो विघ्न विनाशक है ।राह-केतु भी साथ दे रहे हैं जो अनेको प्रकार से लाभ का संयोग बना रहे है । वाहन क्रय का लाभ बतला रहे हे । गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।. ....००  

14 फरवरी"वैलेंटाइन डे"पर लेख

Image
  आज विश्व वैलेंटाइन डे है । इस दिन और इस सप्ताह को प्रेमी युगल साल भर से इंतज़ार करते हैं ।प्यार और प्यार का इजहार करने का सप्ताह भर का अंतिम दिन होता है । यह परम्परा विदेशों से होते हुए भारत मे आई है । कुछ सालो से भारत मे धार्मिक संगठनों द्वारा इसका प्रतिरोध करने के बाद भी भारतीयों द्वारा इसे मनाया जा रहा है ,यह कम बात नही है । प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने प्यार को प्रदर्शित करता है और जीवन भर निभाने का वादा करता है । खुशी खुशी 7 तारीख से 14 तारीख तक पूरे सप्ताह खुशियां मनाता है । 14 तारीख को जन्मे प्रेमी-प्रेमिका के लिए यह 14 तारीख का योगिक अंक 5 जो सब मे मिक्साप होने वाला अंक होता है । प्रेम प्रदर्शन करने का संयोग बनाता है और दिल मे छुपे प्यार को नये अंदाज से प्रद्रर्शित करता है । यह एक अनोखा अंदाज है । आज इस वैलेंटाइन डे पर बहुत से लोग यह भी जानना चाहते है :- (1) वैलेंटाइन डे पर प्यार कैसे और कहा करना चाहिए ?  (2) भारत मे वैलेंटाइन डे पर प्रतिरोध होने के बाद भी इसे क्यों मनाया जाता है ?  (3) वैलेंटाइन डे किस देश मे मनाया जाता है ! (4) वैलेंटाइन डे का इतिहास भी जानना चाहते हैं ! (5)

मोबाइल कम्प्यूटर लर्निंग सेवा..

 (1) कम्प्यूटर   (2) मोबाइल एवं अन्य उपकरण  टूस्ट "मां आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल "द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को अनेक प्रकार से काउंसलिंग के द्वारा उनकी समस्याओं का निदान किया जाता है ।उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए अनेकों प्रकार की समझाइश दी जाती है ।ताकि उनका ध्यान समस्याओं की तरफ से हटाया जा सके । क्योंकि बुढ़ापा स्वयं एक रोग है ।शरीर के अंग धीरे-धीरे शिथिल होने लगते हैं ।ऐसे में काउंसलिंग द्वारा उनका ध्यान उस तरफ से हटाया जाता है । उन्हें कंप्यूटर लर्निंग का बेसिक नॉलेज दिया जाता है ।मोबाइल के कनेक्शन के बारे में बताया जाता है । इनके बारे में भी समझाया जाता है । टूस्ट द्वारा कई लोगों को प्रशिक्षण करवाया गया है । यह कार्य बहुत छोटा है किंतु कठिन तम भी है। कंप्यूटर व मोबाइल चलाना वह भी  इस उम्र अच्छे से चलाना ,चलाना बहुत ही कठिन कार्य है । बोलने में कितना अच्छा और छोटा सा लगता है किंतु ऐसा नहीं है । बढ़ती हुई उम्र घटने पर उतारू होती है तथा पूरा शरीर के अंदर जीरे उनके प्रतिक्रिया कम होने लगती है तब ऐसी स्थिति में उनके अंदर उमंग पैदा करना बहुत ही ज्यादा कठिन कार्य

"माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ"टूस्ट"भोपाल

 माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल एक धार्मिक एवं सामाजिक तथा गांधी-मोदी विचारक टूस्ट है जो जनहित मे अनेको कल्याणकारी निशुल्क सेवाएं आमजनो को वर्ष 2006-07 व 2010 से लगातार प्रदान कर रहा  है । टूस्ट के धार्मिक कार्य इस प्रकार से है:- (1) रोजाना पूजा-पाठ करना व           करवाना । (2) 3-4 वर्षो से भागवत् कथा का         पाठ । (3) समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम        का आयोजन करना व करवना । (4) धार्मिक टी०वी०चैनल का प्रसारण (5)भंडारा,प्रसाद वितरण समयानुसार (6) ज्योतिषीय कार्य आदि आदि ।    गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा सभी धर्मों के बारे मे बतलाया जाता हे कांउसलिंग कर उनकी हर प्रकार से समस्याओं का निदान किया जाता है  धर्मार्थ कार्यो के बारे मे समय समय पर सरकार को भी उचित सलाह भी दी जाती है एवं आवेदन पत्र भी लिख  कर भेजे जाते है । टूस्ट मे दानपत्र की भी व्यवस्था है - (1) तभी धार्मिक स्थल सरकार के अधीन होना चाहिए। (2) सभी पुजारियों को उनकी योग्यता के अनुसार तथा राशि, वेतन दिया जाना चाहिए ।इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी उनके कार्य के अनुसार वेतन व वेतन दिया जाना चाहिए। (3) ध

महिला दिवस पर "सम्पादकीय लेख"

Image
   गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन संस्थापक, संपादक, काउंसलर, अध्यक्ष की संपादकीय लेख - आज महिला दिवस पर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन , संस्थापक,सम्पादक, अध्यक्ष, काउंसलर , लेखक की सम्पादकीय:-    आज दैनिक पत्रीका के स्तभ "महिला सशक्तिकरण जैसा कोई शब्द बचा ही नही" की "सोच यह" पर इत्तेफाक रखते हुऐ कथन है कि - आज की नारी इतनी सबल हो चुकी है कि उसे निर्बल कही से भी नही कहा जा सकता है ।सरकारी बढ़ावा देने के ऐसा हो रहा है । उनके पक्ष मे अब नये नियम व अधिकार घोषणा करना बंद कर देना चाहिए चूंकि उनका गलत इस्तेमाल भी होने लगा । यह मै नही कह रहा हूँ ,ऐसा आऐ दिनो प्रकाशित समाचार व घटित घटनाएं कह रही है । "समान अवसरों की ओर आगे बढ़ रहा है हमारा देश । पुरुषों की तरह महिलाओं को भी मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए तभी उनकी योग्यता तथा काबिलियत होगी ।" हमारे देश में ऐसे अनेको नियम है जो आमजनो पर जबरन थोपे जा रहे उनमे संशोधन किया जाना चाहिए । ऐसे मे सरकारी नौकरी मे भी पक्षपात रवैया को समाप्त किया जाना चाहिए । एक सरकारी नौकर अपनी योग्यताओं के अनुसार उस विभाग मे देश के प्रति सच्ची लगन

आज 13 फरवरी राष्ट्रीय महिला दिवस

Image
    आज 13 फरवरी को विश्व भर अनेको घटनाओं का समावेश इतिहास मे पढ़ने को मिलता है । आज के दिन को "महिला आयोग दिवस "के रूप मे भी मनाने की परम्परा है । इसी के साथ साथ "राष्ट्रीय महिला दिवस "भी मनाया जाता है । 13 फरवरी को "राष्ट्रीय महिला दिवस "मनाया जाता है महिला दिवस से तात्पर्य यह है कि इस दिन प्रथम  राज्यपाल सरोजनी  नायडू के जन्म तिथि पर उनकी याद मे मनाया जाता है ।क्योंकि वह देश की पहली  महिला थी जो किसी संवैधानिक पद पर पहुंची थी ।यह तो सभी को पता है कि फरवरी के महीने में वेलेंटाइन वीक कहा जाता है ।लेकिन आप सभी इस बात से भ्रमित हो जाते हैं कि किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है तो आप सभी के इन सभी समस्याओं को देखते हुए आज हम आप सभी को बताएंगे कि 13 फरवरी को कौन सा डे है । उस दिन का महत्व क्या है ।13 फरवरी को किस डे के नाम से  जाना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि हर साल दूसरे महीने यानी कि फरवरी का महीना को प्रेमी जोड़ी का महीना कहा जाता है । और इस महीने को सभी प्रेमी जोड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं । इसे वेलेंटाइन वीक के नाम से भी जाना जाता है। वेलेंटाइ

आज का तोहफा कुबूल ,कुबूल, कुबूल...

Image
  आज का दिन उस महान व्यक्ति, महानायक, ईश्वर रुपी वैज्ञानिक के नाम से है जिसने इंसान बनाया हैं :- (1) दिमाग के द्वारा सोचने-समझने की शक्ति प्रदान की है । (2) दो आँखे दी है । दोनो आँखों से देखे- एक ही दिखाई देगी  । पास से पास और दूर से दूर तक देखा जा सकता है । एक आँख हो या दो हो,दिखाई देगा । जो हमे सबके साथ एक सा व्यवहार करने की प्रेरणा देता है । (3) दो कान दिए है ताकि हम धीरे से जोर से सुनने की प्रक्रिया को महसूस कर सके । दोनो कानो से सुनाई देने वाले आवाजाही की यह व्यवस्था है कि अच्छी बातो को याद रखे और बेकार चीजो को दूसरे कान से बहार निकाल देने की व्यवस्था के अंतर्गत  है । (4) नाक एक है किंतु यह शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जो जीवन को नई दिशा बनाने की ओर इंगित करता है । नाक के दो सुर है ।एक से साँस लेते है और दूसरे से छोड़ते है । इसी साँस की प्रक्रिया से जीवन चल रहा है । (5) एक मुँह दिया जिसमे 32दाँत दिए ।इस बत्तीसी मे सभी दाँतो के अलग अलग कार्य भी दिऐ गए जिसे आप स्वयं महसूस और अहसास कर सकते है कि कौन सा दाँत का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है तो हमे यह करना चाहिए कि सभी दाँतो का इस्तेमाल करते र

आज " प्लम पुडिंग डे"

    आज दिन व दिनांक 12 फरवरी को राष्ट्रीय बैर हलवा दिवस है । यह ईसाइयों की खास एक त्योहार पर बैर का हलुआ बना कर परोसने का एक अंदाज है । यह इंग्लैंड मे ज्यादा प्रचलित है ।  इतिहास उत्पत्ति और देश भर से लौटती बेर का हलवा दिवस मनाया गया है वह अज्ञात है कौन व्यक्ति या संगठन इस उत्सव के लेकर आया है यह भी ज्ञात नहीं है हालांकि बेर का हलवा 70 वीं शताब्दी और उसके बाद अस्तित्व में है बेर का हलवा और क्रिसमस पुडिंग आमतौर पर एक उबला हुआ या उबला हुआ हलवा होता है और इसे छुट्टियों के मौसम में परोसा जाता है हैरानी की बात है कि बेर के हलवे में उसके नाम की तरह कोई फिल्म नहीं होता है इसका कारण यह है कि 70 वीं शताब्दी में फिल्म को किसने सिया अंकल कहा जाता था। बेर का हलवा जायफल किशमिश मेवा से खजूर दालचीनी और कई अन्य सामग्री का उपयोग करके तैयार किया जाता है बेर के हलवे के सबसे पुराने व्यंजनों में से एक को मेहरी के तीली पी द्वारा 1774 की पुस्तक में दर्ज किया गया था इंग्लैंड में यह एक आम परंपरा है कि घर में हर व्यक्ति एक साथ लकड़ी के चम्मच को एक साथ पकड़कर बल्लेबाज को हल करने में मदद करता है बैटर को चलाने हुए

आज "यादगार दिवस"

https://gurujiramdhun.blogspot.com/2022/02/blog-post_10.html 

आज दीनदयाल उपाध्याय पु०ति०

Image
 आज 11 फरवरी को भारतीय इतिहास का एक यादगार दिवस के रूप मेअनेको घटनाओं का समावेश हुआ है । इन घटनाओं के कारण दिन को महत्व दिया जाता है जिसमे आज के घटित घटनाक्रम मे देश -दुनिया , ,देश-प्रदेश मे क्या क्या हुआ था । इन सब बातो को याद रखना,पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाना ही,का  ही नाम इतिहास कहलाता है । आज के दिनो मे एक बात यह है कि "आज ही के दिन पं०दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है ,"पूरे भारतवर्ष मे बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है । टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० थार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"के तत्वावधान मे संचालित "महान पुरूषों/संतो की जंयती व पुण्यतिथि मनाने वाला आयोजन " विगत अनेको वर्षो सै मनाया जाता है । टूस्ट के प्रागड मे आज भी पं० दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन हुआ । टूस्ट के पदाधिकारियों के आलावा टीलाजमालपुरा भोपाल के आमजनो ने सम्मिलित हुए और अपनी उपस्थिति रहे :-  (1) श्रीरामधुन- संस्थापक (2) सुनील सिंहल-आगरा दरी भंडार         कथाकार (3) अर्पित कुंवर ,बद्रीप्रसाद ,रुचित, विकास माधवानी, मनीष सक्सेना ,लाड़सिह, एवं अन्य  11 फरवरी सिर्फ 1 तारीख नहीं है ब

आज "टेडी डे "

Image
आज का दिन एक अहसास भरा दिन है अर्थात सदा मुस्कुराते रहो और अपनी यादो को संजोय रखने का विशेष दिन है । टेडी वीयर की तरह हमेशा मुस्कुराते रहो,खुश रहो और यही खुशियों लोगो मे बाँटते रहो । आज भारत मे भी विदेशी कल्चर को आज के युवां वर्ग मे एक बीयर के नशे जैसा चलन हो गया है । लोग बीयर क्या है, यह भी जानना चाहते हैं तो उनको बतलाया जा रहा है कि बीयर एक नशीला पेय पदार्थ है जिसके सेवन से भूख और प्यास की आवश्यकता तो पूरी हो जाती है साथ ही एक हल्का सा नशे का शुरूर का भी अहसास होता है । कुल मिला कर यूं कहा जा सकता है कि यदि इसका सेवन लिमिट मे हो तो इंसान जीनियस बन सकता है । पूरे विश्व मे आज का दिन यह संदेश देता है कि सदा मुस्कुराते रहने का दिन है । अपने प्यार को प्राप्त करने का,उसको याद करने,जश्न मनाने का दिन है ।  सदा मुस्कुराते रहे ,खुश रहे और लोगो को भी ऐसा अहसास दिलाऐ ।  लोगो ने यह भी जानना चाहते है :- (1) यह टेडी डे क्या होता है ! (2) इसे क्यो मनाया जाता है ! (3) इसका इतिहास जानना चाहते है ! (4) इसका चलन कहां कहा है !  (5) टेडी और वीयर के बारे अलग            अलग तरीकों से पूछा है ! गुरुजीसत्यवाद

आज सूर्य जंयती "SUN-DAY"

Image
आज भगवान की जंयति है । आज के ही दिन सूर्य वाहन की पूजा की जाती है । हिन्दुस्तान मे रहने वाले हिन्दुस्तानी जो हिन्दू धर्मों से जुड़ा है उनके ईस्ट है , सूर्य । ज्योतिषीय गणना के आधार सूर्य को  को माना जाता है।    आँध्रप्रदेश के तिरुपति मे तिरुमला मंदिर में "सूर्य जंयती" के मौके पर पुजारियों ने "सूर्य प्रभा वाहन " की पूजा की माघ महीने की शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान जो रथ पर सवार होते है उनकी पूजा का महत्व होता है । गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।

आज " प्रपोज डे "

    आज का दिन अपने आप मे अलग है । इस दिन को प्रपोज डे का नाम बहुत सोच समझ कर ,अंक ज्योतिष के अधार पर रखा गया है । ज्योतिर्विद गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन के अनुसार आज की तारीख सही निर्णायक तिथी मानी जाती है । यह आज का दिन एक युगल प्रेमी ,जो अच्छे दिन की तलाश मे अपने प्रेम को सामने वाले के प्रति कह नहीं पा रहे थे , उनके लिऐ सुअवसर है । यदि वे आज के दिन अपने प्रेमी को अपने दिल मे छुपे हुए प्रेम को प्रदर्शित करते है तो ऐसी जोड़ी अजर अमर अपना इतिहास रचेंगे ।    प्रेमी मे ,प्रेम करने वाले जोडें जो लड़का-लड़की,पति-पत्नि की होती है वे ही इसमे सम्मलित है । उन्ही के लिऐ आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।      आज का दिन और आज की तारीख महत्वपूर्ण तो है ही साथ मे न्याय पूर्ण भी है । अत:आज के दिन किया गया प्रपोज अथवा प्रपोजल सामने वाले को मान्य होगा ऐसा माना जाता है । दिल-दिमाग मे जो भी चल रहा है , वही आपको अपने लक्ष्य की ओर ले जाकर निर्णायक स्थिति से मुक्ति मार्ग दिखलाएगा । आज के दिन के बारे लोग यह भी जानने के लिऐ उत्साहित है :- (1)आज का दिन खास दिन क्या ? (2)आज क्या क्या करना चाहिए? (3) प्रेम प्रर्दशन के उ

षड़यंत्रकारी परिकल्पनाऐ

आम मानव का ऐसा समूह जो समूचे विश्व मे एक षड़यंत्रकारी योजनाओं की परिकल्पना कर अफवाहों को जन्म देते है और उसका अंजाम तक पहुंचाने की शुरूआत तो करते है फिर उसमे से हट जाते है । इन षड़यंत्रकारी इंसानो की सोचने- समझने की शक्ति एक सी नही होती है इन्हे वर्गीकृत किया गया है । सभी इंसानो की फितरते अलग अलग होती है । एक सी विचारधारा के लोग आपस मे अपना तालमेल बिठा लेते है और अपना एक अनजाना समूह बना लेते है । इस समूह कौन कौन है, कैसे लोग है,क्या करना है,कैसे नही करना आदि आदि बातो से अनभिज्ञ होते हुए भी पड़यंत्रकारी योजनाओं की परिकल्पना को जन्म देते है और किसी को भी पता नही चलता है ।  एक सी विचारधारा के लोग आपस मे मिलते जुलते है ,विचार विमर्श कर देश-परदेश के जनहित मे,राष्ट्र हित की गतिविधियों पर चर्चा करते हैं और उस संबंध कुटिल नीति को अपना कर प्रभाव छोड़ देते है ।और आमजनो को मजबूर कर देते है । उनका यह प्रभाव ही असरदार होता है ,आमजनता उसे ही स्वीकार कर लेती है ।यह एक ऐसा संगठन ,जो दिखाई नहीं देता है और ना ही इसके कोई मेम्वर होते है । ये लोग विचारधारा के साथ अंतर्मुखी होते है और अंतर्मन से काम करते हैं ।