एक बार की बात है, एक बुढिया एक गांव मे रहती थी । उसके एक बेटे की मौत हो गई थी और दूसरा बेटा घर छोडकर कही चला गया था । उसको गए हुए 3-4 दिन ही गए हुऐ थे कि एक सिपाही ने बुढिया के पास आकर बोला ! मुझे रात भर यही रहने दो,दादी ! अंदर आ जाओ ,भाई ,तुम कहां से आ रहे हो ? "मैं तो दूसरी दुनिया का रहने वाला हूं" ! "सचमुच ! मेरे लड़के को मरे हुए कुछ ही दिन हुए हैं । वहां उससे तुम्हारी मुलाकात तो नहीं हुई थी" ? " भेंट कैसे नहीं हुई ? वह और मैं एक ही कमरे में रहते थे।" "सचमुच" ! " अब तो दादी वह दूसरी दुनिया में सारस पालता है ।" " बेचारा, यह तो बहुत कठिन काम होगा ?" " और नहीं तो क्या ! आप तो जानती हैं ,दादी, कि सारस पालना मे कैसी कैसी परेशानियां आती हैं ? और सारस की कैसी कैसी आदत होती है, हमेशा कांटेदार झाड़ियों की तरफ भागते हैं !" " और उसके कपड़े और जूते भी तो फट गए होंगे?" " अरे, दादी, उसके चिथड़े चिथड़े वाले कपड़े देखकर तुम्हे बहुत दुख होगा !" " भाई,मेरे पास कुछ कपड़े और पैसे है ! उन्हे ...