आज " कार इंश्योरेंस डे "
आज का दिन "कार इंश्योरेंस डे"है जो देश-विदेशो की आर्थिक स्थिति तथा आत्म सुरक्षा की गारन्टी प्रदान करता है । आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2022-23 मे वृध्दि दर 8 से 8'5% बढ़ना बतलाया गया है । आर्थिक गतविधिया महामारी एवं प्राकृतिक आपदाऐ -पूर्व स्तर पर लौटी रही है । महामारी और प्राकृतिक आपदाओं ने पूरे सम्पूर्ण विश्व को बदल कर रख दिया है । आज भारत की आबादी तो बढ़ ही रही है साथ ही यहाँ पर रहने वाले लोगो के पास 30 मिलियन कार है । इस कार का उपयोग करने वाले देशो मे भारत 4 थे पायदान पर है । कार इंश्योरेंस की अनेको देशी-विदेशी कम्पनी लगभग 57 है जिसमे से कार इंश्योरेंस करने वाली 25 कम्पनी है । लोग यह भी जानना चाहते है :- (1) कार इश्योरेंस कम्पनी कितनी है (2) भारत मे कितनी कारे इंश्योरेंस के बिना चल रही है. (3) कबाड़े वाली कारो का इस्तेमाल ? (4) सेकेण्ड हेन्ड कार की विक्री कितनी कम्पनीया कार्यरत है ? (5) बैंकों द्वारा लोन पर ली गई कारो की जब्ती कारो पर जो गोरखधंधा चल रहा है, उस पर सरकार ने अभी तक स्पष्ट नही किया है और ना ही जनहित मे हितग्राहियों को कितना लाभ दिया गया है